Text Practice Mode
प्रतिज्ञा अकादमी DCA,PGDCA (FEES-8000) पुष्पा स्कूल के सामने झांसी रोड टीकमगढ़ (म.प्र) मो:- 8305282867
created Jan 30th, 04:58 by TKG 2023
1
228 words
19 completed
0
Rating visible after 3 or more votes
saving score / loading statistics ...
00:00
कुंभ मेला हिन्दु धर्म का एक बहुत ही महत्वपूर्ण और पवित्र आयोजन है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस मेले का आयोजन हर 12 वर्षों पर ही क्यों किया जाता है? इस बार प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन हुआ जो 13 जनवरी 2025 से शुरू हो गया था और 26 फरवरी 2025 तक चलेगा। इस मेले का आयोजन खासतौर पर चार पवित्र स्थानों पर होता है। हरिद्वार, प्रयागराज, उज्जैन और नासिक इन स्थानों को पवित्र माना जाता हैं क्योंकि ऐसा माना जाता हैं कि जब देवता और असुरों ने समुद्र मंथन किया था तब यहां पर अमृत की कुछ बूंदें गिरी थी। लेकिन क्या आप जानते है कि महाकुंभ का आयोजन हमेशा 144 साल बाद ही होता है। इस 13 जनवरी 2025 को विशेष संयोजन के कारण हुआ था। क्योंकि जब देवता और असुर समुद्र मंथन कर रहे थे तब पुरे 144 साल बाद एक चक्कर पूरा हुआ था और अमृत की बूदें गिरी थी। जिससे इसे पूर्ण महाकुंभ कहा जाता है। और हर 12 साल में लगने वाला कुंभ अर्धकुंभ होता है। जो हर 12 साल में लगता है। कब अगली बार अर्धकुंभ 2027 में नासिक में लगेगा, और 2028 में उज्जैन में और 2030 में प्रयागराज में अर्धकुंभ का आयोजन हाेगा।
हमारे यहां कम्प्यूटर कोर्स के साथ-साथ सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती हैं।
जिसका पता- पुष्पा स्कूल के सामने झांसी रोड टीकमगढ़ (म.प्र)
हमारे यहां कम्प्यूटर कोर्स के साथ-साथ सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती हैं।
जिसका पता- पुष्पा स्कूल के सामने झांसी रोड टीकमगढ़ (म.प्र)
