eng
competition

Text Practice Mode

Mukesh Vishwakarma 2

created Friday November 14, 16:56 by MukeshVishwakarma56


0


Rating

184 words
75 completed
00:00
हमारे देश में जिस तरह नई शिक्षा नीति के माध्यम से सामाजिक, आर्थिक पुनर्गठन का कार्य शुरू किया गया है उसी प्रकार सोवियत संघ में शिक्षण पद्धतियों के विशेषज्ञों के साथ-साथ अध्यापकगण शिक्षा की प्रक्रिया में सुधार के श्रेष्ठ तरीकों को खोजने का प्रयास कर रहे हैं। इसे स्कूल में पेरेस्त्रोइका का नाम दिया जा रहा है। डा0 राम मनोहर लोहिया जो कि अपने समय के एक महान समाजवादी नेता थे एक बार कहा था कि जिस प्रकार तवे पर रोटी बार-बार पलटने से ठीक प्रकार से पक जाती है उसी प्रकार संसदीय लोकतंत्र में व्यवस्थाओं के बदलते रहने से लोकतंत्र मजबूत होता है अतः कोई भी व्यक्ति अपना एकछत्र, मनमाना शासन संचालित करने की चेष्टा नहीं करेगा। मां वह शब्द है जिसमें बहुत से रहस्य छिपे हैं। मां शब्द एक बहुत ही महत्वपूर्ण शब्द है, जिसके कारण ही सारे संसार के महत्वपूर्ण एवं पराक्रमशाली व्यक्ति अपने जीवन में उत्कृष्ट स्थान एवं उद्देश्य को प्राप्त करने में समर्थ हो सके थे। कोई मनुष्य किसी ऊंचे पद पर तभी पहुंच सकता है जबकि उसको बचपन में सही आदर्श एवं उन्नतिशील शिक्षा प्राप्त हुई हो।  
 

saving score / loading statistics ...