eng
competition

Text Practice Mode

कहानी: "छोटा दीपक"

created Oct 5th, 09:12 by xemeleg


0


Rating

97 words
128 completed
00:00
एक गाँव में एक छोटा दीपक रहता था। वह बहुत साधारण था, लेकिन हर रात मंदिर में जलाया जाता था। एक दिन बड़े-बड़े झूमर और लाइटें मंदिर में लगाई गईं। दीपक उदास हो गया। उसने सोचा, अब मेरी ज़रूरत नहीं रही।
 
परंतु उसी रात बिजली चली गई। अंधेरे में सब घबरा गए। तब पुजारी ने वही छोटा दीपक जलाया। दीपक की रोशनी से मंदिर फिर से उजागर हो गया। सभी ने उसकी सराहना की।
 
दीपक समझ गया, चाहे हम छोटे हों, हमारी भी एक अहमियत होती है।
 
सीख: कोई भी छोटा नहीं होता, बस वक्‍त आने दो।

saving score / loading statistics ...