eng
competition

Text Practice Mode

CPCT CENTER UMARIA (RAM-9301406862)

created Wednesday May 14, 12:20 by jindgi7717


0


Rating

149 words
122 completed
00:00
अच्‍छा शासन यानी क्‍या? क्‍या हैं इसकी कसौटियां विश्‍वभर में इसकी बात बहुत होती है किंतु क्‍या इसके मूर्त प्रतिमान भी हैं इन सब प्रश्‍नों के उत्‍तर खंगालते हुए जब आप पांचजन्‍य सुशासन संवाद- मध्‍य प्रदेश के आयोजन पर मंथन कर रहा था, तब मन में हर प्रश्‍न का एक ही उत्‍तर चित्र रूप में कौंध रहा था- लोकमाता अहिल्‍याबाई होल्‍कर।  
सुशासन अधिकार-संपन्‍न तंत्र के सर्वाजनिक व्‍यवहार के आदर्शों की ऐसी संस्‍थागत श्र्खंला है, जिसकी आवश्‍यकताओं हर सभ्‍य समाज को है। यदि कहीं भी कोई विचलन दिख्‍ता है और उसके मूल में जाने की कोशिश की जाती है, तो पड़ताल जहां जाकर रुकेगी, वहां इस श्र्खंला की कोई कोई कड़ी टूटी-विखरी अवश्‍य मिलेगी। यदि यह कहें कि अवधारणा के रूप में यह ऐसी अवस्‍था है, जिसे उसकी पूरी व्‍यापकता के साथ व्‍यवहार में  उतारना लगभग असंभव है, तो संभवत: अतिशयोक्ति नहीं होगी। किंतु इससे आदर्श नहीं बदलते।  

saving score / loading statistics ...