eng
competition

Text Practice Mode

CPCT CENTER UMARIA (RAM-9301406862)

created Yesterday, 11:36 by jindgi7717


0


Rating

120 words
32 completed
00:00
रामचरित मानस अवधि भाषा में लिखा गया है। खड़ी बोली का दूसरा नाम कौरवी है। अधिकतर भारतीय भाषाओं का विकास ब्राह्मी लिपि से हुआ है। देवनागरि लिपि हिन्‍दी भाषा की लिप‍ि है। रसोईघर में तत्पुररूष समास है। नीलगाय कर्मधाराय समास का उदाहरण है। हुताशन अग्नि का पार्यावाची है। मधवा इन्‍द्र का पर्यावाची है। निकेतन, घर का पर्यावाची है। जिसमें संदेह हो उसे असंदिग्‍ध कहते हैं। जिस पर मुकदमा चल रहा हो, उसे अभियुक्‍त कहते हैं। जंगल में लगी आग को दावानल कहते हैं। जो बहुत बोलता हो- वाचाल। दोपहर के बाद का समय- मध्‍याह्न। कठिन काव्‍य का प्रेत केशवदास को कहा जाता है। को नहीं जानत है जग में कपि संकट मोचन नाम तिहारो में मत्‍तगयंद छंद है।  

saving score / loading statistics ...