eng
competition

Text Practice Mode

साँई कम्‍प्‍यूटर टायपिंग इंस्‍टीट्यूट गुलाबरा छिन्‍दवाड़ा (म0प्र0) संचालक:- लकी श्रीवात्री मो0नां. 9098909565

created Apr 26th, 05:53 by lucky shrivatri


2


Rating

369 words
93 completed
00:00
जम्‍मू-कश्‍मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत सरकार की ओर से उठाए गए कदमों की गूंज अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर सुनाई देगी। यह सुनिश्चित करने के बाद कि हमला करने वाले आतंकी पाकिस्‍तान से ही आए थे और प्रतिबंधित संगठन लश्‍करे तैयबा से जुड़े थे, जिसे वहां सरकारी शह मिली हुई है, भारत सरकार ने जवाबी कार्रवाई के रूप में इस बार कूटनीतिक प्रहार किया है। इसके तहत 1960 में की गई सिंधु जल संधि को स्‍थगित करना, नई दिल्‍ली स्थित उच्‍चायोग में पाकिस्‍तानी सैन्‍य सलाहकारों को अवांछित घोषित करना, पाकिस्‍तानी नागरिकों को भारत छोड़ने का निर्देश, सार्क समझौते के तहत पाकिस्‍तानी नागरिकों को दिए वीजा रद्द करना अटारी बॉर्डर बंद करना और इस्‍लामाबाद स्थित भारतीय उच्‍चायोग से अपने सैन्‍य सलाहकारों को वापस बुला लेना शामिल है।  
केंद्र सरकार के ज्‍यादातर कदम तो आमतौर पर दो देशों में तनाव के बाद उठाएं ही जाते हैं पर सिंधु जल संधि स्‍थगित करने का फैसला दूरगामी और वैश्विक असर डालने वाला है। पहली बार भारत ने सिर्फ पाकिस्‍तान बल्कि, पूरी दुनिया को संदेश दिया है कि वैश्विक आतंक पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए शांति काल में किए गए समझौते का रणनीतिक इस्‍तेमाल किया जाना अब जरूरी है। पहलगाम में हुआ आतंकी हमला जम्‍मू-कश्‍मीर में पिछले कई सालों से किए जा रहे शांति के प्रयासों को पटरी से उतारने वाली हरकत है। धर्म पूछ-पूछकर हत्‍या करना सिर्फ घाटी बल्कि, पूरे देश में सांप्रदायिक आग भड़काने और राज्‍य की आर्थिक रीढ़ तोड़ने की नीयत से किया गया जान पड़ता है। इस हमले ने अनुच्‍छेद 370 स्‍थगित करने और उसके बाद विकास को पंख देने के प्रयासों को तगड़ा झटका दिया है। दरअसल, आतंकी आकाओं को यह बात बर्दाश्‍त नहीं हो रही है कि जम्‍मू-कश्‍मीर के लोग आर्थिक रूप से सक्षम हो जाएं। अब तक वे राज्‍य के लोगों को गुमराह करने के लिए वहां की आर्थिक बदहाली का ही फायदा उठाते रहे है। पिछले कुछ सालों में घाटी में विकास की नई बयार बहने लगी है। जनता से पिछले विधानसभा चुनाव में बड़ी संख्‍या में हिस्‍सा लेकर अपने फर्जी रहनुमाओं को स्‍पष्‍ट संदेश दे दिया था। यह सब पाकिस्‍तान को कैसे रास आता। पाकिस्‍तान के सेना प्रमुख ने तो आतंकी गुटों को उकसाने वाला बयान भी दिया था।  

saving score / loading statistics ...