eng
competition

Text Practice Mode

CPCT CENTER UMARIA (RAM-9301406862)

created Apr 24th, 10:59 by jindgi7717


0


Rating

158 words
56 completed
00:00
प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने 75 हजार कारोड़ रूपये से अधिक के निवेश से एक करोड़ घरों को प्रतिमाह 300 यूनिट मुफ्त बिजली उपलब्‍ध कराने के लिए ''प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना'' प्रारंभ करने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 फरवरी को सरकार की संशोधित सौर छत योजना का नाम बदलकर पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना कर दिया है। सरकार का उद्देश्‍य 40 गीगावॉट रूपटॉप सौर क्षमता हासिल करना है, जैसा कि 2019 में कहा गया था, जब सरकार ने रूपटॉप सौर कार्यक्रम चरण 2 लॉन्‍च किया था।  
मध्‍यप्रदेश के खजुराहो में  2025 से खजुराहो नृत्‍य महोत्‍सव आयोजित का यह 51वां वर्ष है। महोत्‍सव का उद्घाटन मध्‍यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री डॉक्‍टर मोहन यादव ने किया। खजुराहो मध्‍यप्रदेश के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्‍थलों में से एक है। यह अपने प्राचीन मंदिरों के लिए प्रसिद्ध है जो दुनिया की कुछ बेहतरीन कलाओं के लिए प्रसिद्ध है चंदेल राजाओं ने इन मंदिरों का निर्माण करवाया था।   

saving score / loading statistics ...