eng
competition

Text Practice Mode

CPCT प्रशिक्षण संस्‍थान जिला उमरिया (राम-9301406862)

created Apr 8th, 06:29 by jindgi7717


0


Rating

233 words
64 completed
00:00
फिर लौटेगा सीधा-साधा फोन?
आजकल ज्‍यादातर लोगों के लिए स्‍मार्टफोन बेहद जरुरी हो गया है। रिसर्च सेंटर के अनुसार, दस में से नौ अमेरिकी वयस्‍कों के पास स्‍मार्टफोन है। वे प्रतिदिन औसतन पौने चार घंटे फोन पर बिताते हैं। फिर ीाी बहुत सादे देशों में पुराने फोन का बाजार बढ़ रहा है। इन्‍हें डंब फोन या फीचर फोन भी कहा जाता है। 2009 में, फिनलैंड की एचएमडी कंपनी ने नोकिया फोन को फिर से लॉन्‍च करने का अधिकार हासिल किया। कंपनी का कहना है कि वह अमेरिका में हर महीने डंब फोन बेच रही है।  
पुराने फीचर वाले फोन की वापसी का कारण युवा लोगों के मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य पर स्‍मार्टफोन, विशेषकर सोशल मीडिया एप्‍स के प्रभावों के बारे में चिंता है। ब्रिटेन के मशहूर ईटन स्‍कूल ने जुलाई में कहा था कि वह छात्रों को स्‍कूल में स्‍मार्टफोन लाने की इजाजत नहीं देगा। इसके बदले उन्‍हें नोकिया फोन दिए जाएंगे। कई युवा फीचर फोन पसंद कर रहे हैं। बच्‍चों और युवाओं में स्‍क्रीन टाईम बढ़ना एक बड़ी चिंता का विषय है। स्‍क्रीन समय बढ़ने के कारण उन्‍होंने सामान्‍य फोन लिया, हालांकि, विदेश यात्रा के दौरान वे अपने पास एक स्‍मार्टफोन रखते हैं। स्‍मार्टफोन धारक अपने डिवाइस से एप्‍स हटा रहे हैं। वे ऐसे एप्‍स डाउनलोड कर रहे हैं जो स्‍क्रीनटाइम को नियंत्रित करते हैं। यद्यपि ऐसे लोगों की संख्‍या बढ़ रही है। आप दृढ़ निश्‍चय करके विद्मान समय को घटा सकते हैं।  

saving score / loading statistics ...