Text Practice Mode
BUDDHA ACADEMY TIKAMGARH (MP) || ☺ || ༺•|✤ आपकी सफलता हमारा ध्येय ✤|•༻
created Mar 21st, 03:59 by typing test
0
158 words
17 completed
0
Rating visible after 3 or more votes
saving score / loading statistics ...
00:00
रानी पद्मिनी का मूल नाम पद्मावती था, वह सिंहलद्वीप के राजा की पुत्री थीं, राजा रतनसिंह से विवाह के बाद वह चित्तौड़गढ़ की रानी बनीं, ऐसा कहा जाता है कि रानी पद्मिनी बेहद खूबसूरत थीं, उनकी खूबसूरती के किस्से सुनकर अलाउद्दीन खिलजी ने चित्तौगढ़ पर चढ़ाई की थी, ताकि वह रानी पद्मिनी को पा सके, हालांकि इतिहासकारों में इस तथ्य को लेकर मतभेद भी हैं, इतिहासकार डॉ. गोपीनाथ शर्मा के मुताबिक खिलजी के आक्रमण का प्रमुख कारण रानी पद्मिनी नहीं, बल्कि चित्तौड़गढ़ का किला था, क्योंकि इस किले की व्यापारिक महत्ता बहुत थी, गुजरात, मालवा, मध्यप्रदेश, सिंध आदि के रास्ते चित्तौड़गढ़ से ही निकलते हैं। उद्गम निश्चित सुनिश्चित अद्भुत सद्भाव ब्राह्मा ब्राह्मण पद्माकर तद्नुसार प्रद्भूत पत्नियों प्रताड़ित उद्ग्रहीत इत्तिला चिह्न इस्ट्रूमेंट एक्ट वैश्विक उद्दृत उद्धृत फ्यूज ह्यूमन सहस्त्राब्दी अस्त्र-शस्त्र स्रोत द्वारा विद्यालय मिट्टी विद्यार्थी यहाँ हृदय पद्माकर उद्रृत ट्रक ड्राइवर अभियोक्त्री चिह्नित क्रमांक-49*/004 म.प्र. पद्मश्री बुद्ध अकादमी टीकमगढ़ अपने प्रशिक्षक से पूछिएं यह शब्द कैसे बनाना है।
