eng
competition

Text Practice Mode

माँ प्रक्रति के नाम

created Feb 7th, 12:20 by Ankit Bais


0


Rating

150 words
59 completed
00:00
प्रक्रति हमारे जीवन का अभिन्‍न अंग है, जैसे ये शरीर हम साफ और सुरक्षित रखते है; हमारा ही उत्‍तरादायित्‍व कि हम इसकी  रक्षा  करें। पेड हमारे जीवन के सबसे पहले वह सबसे अच्‍छे दोस्‍त है जो हमे ईश्‍वर से वरदान में मिले हुए है। वह हमें ऑक्‍सीजन देते है और हवा को साफ रखते है। हमें ज्‍यादा से ज्‍यादा पेड़ा-पैधे लगाने चाहिऐ पक्रति हमें शंति और सु‍कुन्‍न ही नही देती अपेतु अनेक प्रक्रति अपाद अंसन्‍तुलन से भी बचाती है। पांचमहाभूतों कि कृपा हम और सभी प्राणीजन पर बनी रहे इस हेतु प्रयास करने शक्ति और बुद्धि  ईश्‍वर ने केवल हम मानव जाति को ही दी है। आप ईस पर एक क्षण विचार किजिए  यह हमारे जीवन का अधार हैं। हम अपने माता-पिता के प्रति दायित्‍व दो निभाते है, जो कि निश्‍चय ही अच्‍छी बात है;  किन्‍तु माँ प्रक्रति के प्रति पर्यावरण के प्रति भी हमरे कुछ उत्‍तरदायित्‍व होते है।
           

saving score / loading statistics ...