eng
competition

Text Practice Mode

SAHU COMPUTER TYPING CENTER MASAROVER COMPLEX CHHINDWARA [M.P] DURGESH SAHU - 8085027543

created Jan 29th, 08:21 by sahucpct02


0


Rating

323 words
0 completed
00:00
 सुनेहरे परिदों के खूबसूरत पंखों पर सवार सॉंवले सपनों का एक हुजूम मोत की खामोश वादी की तरफ़ अग्रसर है। कोई रोक-टोक सके, कहॉं संभव है।  
    इस हुजूम में आगे-आगे चल रहे हैं, सालिम अली। अपने कंधों पर, सैलानियों की तरह अपने अंतहीन सफंर का बोझ उठाए। लेकिन यह सफ़र पिछले तमाम सफ़रों से भिन्‍न है। भीड़-भाड़ की जि़दंगी और तनाव के माहौल से सामिम अली का याह आखिरी पलायन है। अब तो वो उस वन-पक्षी की तरह प्रकृति में विलीन हो रहे हैं, जो जि़दंगी का आखिरी गीत गाने के बाद मौत की गोद में जा बसा हो। कोई अपने जिस्‍म की हरारत और दिल की धड़कन देकर भी उसे लौटना चाहे तो वह पक्षी अपने सपनों के गीत दोबारा कैसे गा सकेगा!
    मुझे नहीं लगता, कोई इस सोए हुए पक्षी को जगाना चाहेगा। वर्षों पूर्व, खुद सालिम अली ने कहा था कि लोग पक्षियों को आदमी की नज़र से देखना चाहते हैं। यह उनकी भूल है, ठीक उसी तरह, जैसे जंगलों और पहाड़ों, झरनों और आबशरों को वो प्रकृति की नज़र से नहीं, आमदी की नज़र से देखने को उत्‍सुक रहते हैं। भला कोई आदमी अपने कानों से पक्षियों की आवाज़ का मधुर संगीत सुनकर अपने भीतर रोमांच का सोता फूटता महसूस कर सकता है?
    एहसास की ऐसी ही एक ऊबड़-खाबड़ ज़मीन पर जन्‍मे मिथक का नाम है, सालिम अली।  
    पता नहीं, इतिहस में सब कृष्‍ण ने वृंदावन में रासलीला रची थी और शोख गोपियों को अपनी शरारतों का निशाना बनाया था। कब माखन भरे भॉंडे़ फोड़े थे और दूध-छाली से अपने मुँह भरे थे। कब वाटिका में, छोटे-छोटे किंतु घने पेड़ों की छॉंह में विश्राम किया था। कब दिल की धड़कनों को एकदम से तेज़ करने वाले अंदाज़ में बंसी बजाई थी। और, पता नहीं, कब वृंदावन की पूरी दुनिया संगीतमय हो गई थी। पता नहीं, यह सब कब हुआ था। लेकिन कोई आज भी वृंदावन जाए तो नदी का सॉंवला पानी उसे पूरे घटना-क्रम की याद दिला देगा।

saving score / loading statistics ...