eng
competition

Text Practice Mode

MY NOTES 247 जूनियर ज्‍यूडिशियल असिस्‍टेंट हिंदी मोक टाइपिंग टेस्‍ट

created Jan 14th, 05:38 by 12345shiv


2


Rating

343 words
15 completed
00:00
उपरोक्‍त अभियुक्‍तगण के विरूद्ध दिनांक 07.01.2019 से 28.02.2019 के बीच मेसर्स सियाराम इन्‍टरप्राईजेज, मण्‍डी प्रांगण, करोंद, भोपाल, जिला भोपाल के मालिक आशीष गुप्‍ता और अन्‍य अभियुक्‍तगण के साथ उपरोक्‍त आपराधिक षड्यंत्र के अनुक्रम में कृषकों/व्‍यापारियों से बेईमानीपूर्ण आशय से कृषि उपज के मूल्‍य रूपये का भुगतान कर कृषकों के साथ छल कारित करने एवं आशीष गुप्‍ता द्वारा उक्‍त राशियों का व्‍यक्तिगत रूप से उपयोग करने के आपराधिक न्‍यासभंग कारित करने के कारण धारा 420 सहपठित धारा 120बी एवं 409 सहपठित धारा 120बी भा0दं0वि0 के अधीन दण्‍डनीय अपराध का आरोप है। उपरोक्‍त अभियुक्‍त के विरूद्ध दिनांक 07.01.2019 से 28.02.2019 के बीच कृषि उपज मण्‍डी करोद, भोपाल में सहायक उप निरीक्षक के पद पर लोकसेवक के रूप में कार्य करते हुए पदीय स्थिति का दुरूपयोग कर अभियुक्‍त आशीष गुप्‍ता द्वारा कृषकों/व्‍यापारियों को धान की खरीदी की राशि का भुगतान करने के बावजूद भी उनकी धान की फल के ट्रकोंको मण्‍डी प्रांगण से अवैधानिक रूप से बाहर निकालने के लिए अभियुक्‍त 1,000 रुपये रिश्‍वत बतौर प्राप्‍त करने एवं उक्‍त वैध पारिश्रमिक से भिन्‍न पारितोषण के रूप में रिश्‍वत स्‍वयं के लाभार्थ प्राप्‍त कर आपराधिक अवचार कारित करने तथा मण्‍डी के नियमों के उल्‍लंघन में धान खरीदी के मूल्‍य का भुगतान करने के बावजूद भी धान की फसल के ट्रकों को (1) (ख) सहपठित धारा 13 (2) भ्रष्‍टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित अधिनियम 2018) एवं धारा 49 म0प्र0 कृषि उपज मण्‍डी अधिनियम के अधीन दण्‍डनीय अपराध का आरोप है। उपरोक्‍त अभियुक्‍त के विरूद्ध दिनांक 07.01.2019 से 28.02.2019 के बीच कृषि उपज मण्‍डी( करोंदद्व भोपाल में सहायक उप निरीक्षक के पद पर लोकसेवक के रूप में कार्य करते हुए पदीय स्थिति का दुरुपयोग कर अभियुक्‍त आशीष गुप्‍ता द्वारा कृषकों / व्‍यापारियों को धान की खरीदी की राशि का भुगतान करने के बावजूद भी उनकी धान की फसल के ट्रकों को मण्‍डी प्रांगण से अवैधानिक रूप से बाहर निकालने के लिए अभियुक्‍त आशीष गुप्‍ता से वैध पारिश्रमिक से भिन्‍न पारितोषण के रूप में 4,000 रुपये रिश्‍वत बतौर प्राप्‍त करने एवं उक्‍त वैध पारिश्रमिक से भिन्‍न पारितोषण के रूप में रिश्‍वत स्‍वयं के लाभार्थ प्राप्‍त कर

saving score / loading statistics ...