eng
competition

Text Practice Mode

MPHC JJA EXAM HINDI (RAHUL SHRIVASTAVA MOBILE NO 9407581655)

created Thursday December 19, 12:16 by Rhl Svt


2


Rating

172 words
243 completed
00:00
यदि मैं तानाशाह होता तो विदेशी माध्‍यम द्वारा शिक्षा तुरंत बंद कर देता, जो अध्‍यापक इस परिवर्तन के लिए तैयार होते उन्‍हें बर्खाख्‍त कर देता, पाठ्य पुस्‍तकों के तैयार किए जाने का इंतजार करता प्रयाग निवासी पिछले एक पखवारे से महात्‍मा गांधी के इन शब्‍दों को अपने नगर के अनेक स्‍थानों पर चिपके पोस्‍टरों पर लिखे देखते रहे हैं। उत्‍तर प्रदेश शासन द्वारा जो भाषा विधेयक विधानमंडल में प्रस्‍तुत हुआ था उसे ही इसका श्रेय दिया जाना चाहिये कि हम लोगों ने राष्‍ट्रपिता के इन शब्‍दों को याद करने –कराने की कोशिश की। शासन के इस प्रयास से जो चेतना जागृत हुई स्‍वभाषा के अपमाना की जो तीव्र प्रतिक्रिया हमारे मन में हुई, उसके फलस्‍वरुप ऐसा जान पडने लगा कि स्‍वदेशी आंदोलन की तरह स्‍वभाषा आंदोलन कभी चल निकलेगा प्रयाग ने इस स्‍वत: स्‍फूर्त अभियान में प्रदेश का नेतृत्‍व किया। एक सार्वजनिक सभा में विधेयक का विरोध किया गया और यहनिश्‍चत किया गया कि विरोध को सक्रिय, सुसंघटित संघर्ष का रूप देे के लिए योजना बद्ध कार्य किया जाए  

saving score / loading statistics ...