eng
competition

Text Practice Mode

MY NOTES 247 जूनियर ज्‍यूडिशियल असिस्‍टेंट हिंदी मोक टाइपिंग टेस्‍ट

created Dec 9th, 01:47 by 12345shiv


0


Rating

299 words
81 completed
00:00
दोनों पक्षों की ओर से पेश हुए विद्वान वकील द्वारा प्रस्‍तुत तर्कों को सुना और उन पर विचार किया, याचिकाकओं के रिकॉर्ड को स्‍कैन किया और बार में उद्धृत निर्णयों का अवलोकन किया। भारत से बाहर किसी देश में निगमित निकाय के मामले में ऐसे देश के कानूनके तहत निगमित निकाय की सहायक या होल्डिंग कंपनी इस अधिनियम के अर्थ और प्रयोजनों के लिए भी निगमित निकाय की सहायक या होल्डिंग कंपनी मानी जाएगी, चाहे इस धारा की आवश्‍यकताएं पूरी हों या नहीं। एक निजी कंपनी, भारत से बाहर निगमित निकाय की सहायक कंपनी होने के नाते, जो भारत में निगमित होने पर इस अधिनियम के अर्थ के भीतर एक सार्वजनिक कंपनी होगी, इस अधिनियम के प्रयोजनों के लिए एक सार्वजनिक कंपनी की सहायक कंपनी मानी जाएगी यदि उस निजी कंपनी में पूरी शेयर पूंजी उस निगमित निकाय द्वारा अकेले या भारत से बाहर एक या अधिक अन्‍य निगमित निकायों के साथ मिलकर नहीं रखी जाती है। जिरह में, उन्‍होंने स्‍वीकार किया कि पन्‍नालाल की शादी लगभग 25 साल पहले सूरजबाई से हुई थी, और उसके 1-2 साल बाद, वे कुमठा रोड स्थित एक अलग घर में रहने लगे। उन्‍होंने आगे स्‍वीकार किया कि उनका पुश्‍तैनी घर गॉंव के बीच में है और अभी भी अस्तित्‍व में है। अपने पिता के जीवनकाल के दौरान, पन्‍नालाल परिवार से अलग हो गए थे। उन्‍होंने यह भी स्‍वीकार किया कि मृतक हरि भग्‍बू अपने परिवार के साथ पुराने मकान में रहता था। हरी की पत्‍नी का नाम सुनीताबाई था। उनके पुराने मकान और कुमठा रोड स्थित मकान के बीच लगभग मकान हैं। उन्‍होंने यह भी दावा किया कि सुीतााई हरि की तीसरी पत्‍नी थी। हरि की पहली पत्‍नी का नाम लल्‍लीबाई था और इस गवाह ने उसकी दूसरी पत्‍नी के नाम के बारे में अनभिज्ञता व्‍यक्‍त की। उन्‍होंने यह भी स्‍वीकार किया।

saving score / loading statistics ...