eng
competition

Text Practice Mode

साँई कम्‍प्‍यूटर टायपिंग इंस्‍टीट्यूट गुलाबरा छिन्‍दवाड़ा (म0प्र0) सीपीसीटी न्‍यू बैच प्रारंभ संचालक- लकी श्रीवात्री मो. नं. 9098909565

created Nov 30th, 05:04 by lucky shrivatri


3


Rating

375 words
52 completed
00:00
एक राजा ने अपने सैनिको को सड़क के बीच में एक बड़ी चट्टान रखने के लिए कहा। चट्टान को बिच सड़क में रखवाकर राजा ने अपने सैनिको से छुपकर उस चट्टान पर नजर रखने के लिए कहा की देखना उस चट्टान को रास्‍ते से कौन हटाता है। लोग उस जगह पर आते रहे और जाते रहे लेकिन किसी ने भी उस चट्टान को रास्‍ते से हटाने की कोशिश नहीं की। उस चट्टान के पास से लोगो के गुजरने वालों में राजा के कुछ करीबी लोग और शहर के बड़े व्‍यापारी भी शामिल थे और उनमें से कुछ लोग तो राजा को ही कोसने लगते की क्‍या राजा इस चट्टान को भी रास्‍ते से नहीं हटवा सकता।  
लेकिन किसी ने भी उस चट्टान को रास्‍ते से हटाने का प्रयास नहीं किया ऐसा काफी दिनों तक चलता रहा। एक दिन एक किसान अपनी सब्जियों के साथ उधर से गुजर रहा था उसने चट्टान को रास्‍ते में पड़े देखा और सोचा की सबको इस चट्टान की वजह से कितनी तकलीफ हो रही है उसने अपनी मजबूत लाठी से उस चट्टान को एक तरफ धकेलने की कोशिश शुरू  कर दी।  काफी कोशिश के बाज वह उसे सड़क से हटाने में कामियाब हो गया। चट्टान रास्‍ते से हटाने के बाद किसान अपनी सब्जियों को उठाकर जाने ही वाला था की अचानक उसकी नजर एक पोटली पर गयी जो ठीक उसी जगह पड़ी थी जहां से उसने चट्टान हटाए थे उसने उस पोटली को खोलकर देखा तो उसमें सोने के कई सिक्‍के थे और उन सिक्‍को के साथ राजा का एक सन्‍देश भी था।   जिसमें लिखा था की ये सोने के सिक्‍के उनके लिए है जो इस चट्टान को रास्‍ते से हटाएगा दोस्‍तों बिलकुल ठीक इसी तरह हम सबके लाइफ में भी कई परेशानिया आती है कुछ लोग उन परेशानियों से बच कर निकल जाते है और कुछ रास्‍ता बदल देते है और चंद लोग ठान लेते है उन परेशानियों का हल निकाल लेने की और ऐसे ही लोग मुश्किलों में सम्‍भावनाये और सम्‍भावनाओं में छिपे अवसर खोज लेते है।  मजबूत इरादे और नेक दिल के साथ किये गए कोशिशों के परिणाम हमेशा ही अच्‍छे आते है इसीलिए जीवन के परेशानियों से घबडाओं मत बल्कि उन परेशानियों को हल करने की कोशिश करते हुए जीवन सफर में आगे बढ़ते रहो।  

saving score / loading statistics ...