eng
competition

Text Practice Mode

साँई कम्‍प्‍यूटर टायपिंग इंस्‍टीट्यूट गुलाबरा छिन्‍दवाड़ा म0प्र0 ( जूनियर ज्‍यूडिशियल असिस्‍टेंट के न्‍यू बेंच प्रारंभ) संचालक:- लकी श्रीवात्री मो0नां. 9098909565

created Nov 28th, 07:52 by Sai computer typing


2


Rating

513 words
39 completed
00:00
यह कहानी एक दिव्‍यांग राजा की है जिसके राज्‍य में कोई भी परेशानी या समस्‍या नहीं थी। सभी लोग उस राजा से बहुत खुश थे और ऊपर वाले से धन्‍यवाद करते थे की इतने अच्‍छे राजा को उनके जिंदगी में भेजे है। वह राजा दिव्‍यांग था उसकी एक ऑंख नहीं थी और एक पैर नहीं था, लेकिन फिर भी राजा को इस बात का कोई मलाल नहीं था। एक दिन राजा अपने महल के गलियारे में घूमते हुए अपने पूर्वजों की लगी तस्‍वीर को देख रहा था और सोच रहा था कि मेरे पिताजी इतने शूरवीर थे, उनके पिताजी इतने शूरवीर थे। हमें इतने शूरवीर खानदान में जन्‍म लेने का मौका मिला यह ऊपर वाले का धन्‍यवाद है। राजा ने सभी चित्र को देखते हुए आखरी चित्र तक पहुंचा और फिर उस खाली जगह को देखा तो वह चिंता में पड़ गया क्‍योंकि उसे मालूम था की अब यहाँ जो तस्‍वीर लगेगी वह उसी की लगेगी। लेकिन राजा को इस बात की चिंता नहीं थी की वह मर जायेगा, चिंता इस बात की थी की वहां जो तस्‍वीर लगेगी वो कैसी लगेगी। राजा का एक ऑंख और पैर ना होने की वजह से वह चिंता में पड़ गया और सोचने लगा की इस गलियारे में इतने शानदार तस्‍वीर लगी है लेकिन मेरी  ऑंख और एक पैर ना होने की वजह से मेरी ही तस्‍वीर सबसे खराब  लगेगी और सबसे भद्दी दिखेगी।। राजा ने सोचा की मेरे मरने के बाद पता नहीं कैसी तस्‍वीर बनेगी और क्‍यों ना मैं अपने जीते-जी ही एक शानदार पेंटिग बनवाऊ ताकि मुझे ये सुकून मिल जाये की मेरी यहॉं अच्‍छी पेंटिग लगेगी। अब उस राज्‍य में ऐलान करवा दिया गया और सभी पेंटर को बुलाया गया और कहा गया की जो भी पेंटर राजा की शानदार पेंटिग बनाएगा उसे शानदार इनाम मिलेगा। अब सभी पेंटर राज्‍य में आये और उन पेंटर को पता था की अगर शानदार पेंटिग बनेगा तो शानदार इनाम तो  मिलेगा  लेकिन जिस राजा का एक आँख नहीं है एक पैर नहीं है उसका शानदार पेंटिग कैसे बनेगा। पेंटर सोच रहे थे कि इनाम का तो पता नहीं लेकिन अगर शानदार तस्‍वीर नहीं बानी और राजा गुस्‍सा हो गया तो सजा मिलेगी इसीलिए बड़े-बड़े चित्रकार भी आगे नहीं आये। तभी उसमें से एक लड़का बोला राजा साहब मैं आपकी तस्‍वीर बनाना चाहता हूँ मुझे 24 घंटे का वक्‍त दीजिए सभी बड़े-बड़े पेटर हैरान हो गए की ये लड़का क्‍या तस्‍वीर बनाएगा और अगर राजा को पेंटिग पसंद नहीं आई  तो इसे सजा जरूर मिलेगा। राजा बोला ठीक है आप बना करके आईये। अगले दिन वह लड़का तस्‍वीर बनाकर लाने वाला था और दरबार पूरी तरह से भर चूका था लोग दूर-दूर से ये देखने के लिए आये थे की वह लड़का कैसा पेंटिग बनाकर लाएगा। अब लड़का जब उस राजा की पेंटिग बनाकर लाया तो लोग आश्‍चर्यचकित रह गए सब लोग जोर-जोर से तालिया बजाने लगे सिटी बजाने लगे और जब राजा ने उस पेंटिग को देखा तो वह खुश हो गया और बोला की वाह!  इससे  अच्‍छी पेंटिग तो इस पुरे गलियारे में नहीं है राजा ने उस लड़के को बहुत सारा इनाम दिया।

saving score / loading statistics ...