eng
competition

Text Practice Mode

साँई कम्‍प्‍यूटर टायपिंग इंस्‍टीट्यूट गुलाबरा छिन्‍दवाड़ा म0प्र0 संचालक:- लकी श्रीवात्री मो0नां. 9098909565

created Nov 14th, 04:06 by lucky shrivatri


4


Rating

319 words
80 completed
00:00
सफल होने के लिए सबसे पहले आपके अंदर ज्ञान होना बहुत ही जरूरी है लेकिन किस चीज का ज्ञान आपको ज्ञान होना चाइये की आपको क्‍या करना है और उसके बाद उसी ज्ञान में आपको पता होना चाहिए की आपको ये क्‍यो करना है। जब भी आप ज्ञान प्राप्‍त करेंगे और अपना एक लक्ष्‍य बनाएंगे तो अपने आप से पूछियेगा की आपको क्‍या करना है। आपको एक डॉक्‍टर बनना है इंजीनियर बनना है पेंटर बनना है डांसर बनना है या फिर सिंगर बनना है, आपको क्‍या करना है सबसे पहले ज्ञानी बनिए अपने आप से पूछिए की आपको क्‍या करना है। अब अपने आप से पूछिए की आप इसे क्‍यों करना चाहते है अब यही पर बहुत सारे लोग कंफ्यूज हो जाते है। कई लोग तो दूसरे के चक्‍कर में आकर के अपना क्‍यों वाला आंसर निकाल लेते है।  
जैसे- मेरा दोस्‍त ये करने जा रहा था इसलिए मैं ये कर रहा हूं, मेरे परिवार वालो ने मेरे दोस्‍तों ने मुझे ये करने को बोला है इसलिए मैं ये कर रहा हूं, मेरे माता-पिता ये चाहते है इसलिए मैं ये कर रहा हूं और उनका क्‍यों का जवाब इस प्रकार से होता है आप कभी भी अस्‍पस्‍ट ही नहीं हो पाते है की आप ये काम कर रहे है। आप दुसरों के प्रेशर में आकर के इस काम को करते है कुछ समय तो आप इसे करते है लेकिन कुछ समय के बाद उन कामो में मजा आना बंद हो जाता है और आप काम करना बंद कर देते है।  
जब की आपका जवाब होना चाहिए की आप ये काम इसलिए कर रहे है या इसलिए करेंगे क्‍योंकि आपको खुशी मिल रही है क्‍योंकि इससे आपको पैसा कमाना है और आप इसे अच्‍छे से कर सकते है। तो इसलिए सबसे पहले याद रखे की आप जो भी ज्ञान प्राप्‍त करे उससे सबसे पहले अपने आप से पूछे की आप क्‍या करना चाहते है और क्‍यों करना चाहते है।  

saving score / loading statistics ...