eng
competition

Text Practice Mode

साँई कम्‍प्‍यूटर टायपिंग इंस्‍टीट्यूट गुलाबरा छिन्‍दवाड़ा म0प्र0 संचालक:- लकी श्रीवात्री मो0नां. 9098909565

created Nov 12th, 05:23 by lovelesh shrivatri


2


Rating

549 words
179 completed
00:00
किसी भी चीज का या कुछ करने का शौक रखना जीवन जीने का एक बेहतर तरीका है। इसे किसी भी आयु में विकसित किया जा सकता है। हालांकि बचपन से ही किसी शौक का होना अपनी एक अलग अहमियत रखता है। हम सभी कुछ कामों को अपनी रुचि के अनुसार करते हैं जो हमें खुशी और आनंद प्रदान करते हैं वही शौक कहलाता हैं। ऐसे बहुत से शौक हैं जो हम विकसित कर सकते हैं जैसे नाचना या गाना तथा संगीत सुनना या चित्रकारी करना तथा इनडोर या आउटडोर  खेल खेलना तथा चिडियों को देखना या प्राचीन चीजों को एकत्रित करना तथा फोटो खींचना या लिखना तथा अलग अलग चीजों को खाना पढना और बागवानी करना आदि। हमारे शौक हमारे जीवन यापन में मदद करते हैं जिसकी मदद से हम सफल करियर का निर्माण कर सकते हैं। शौक वह होता है जिसका हम अपने खाली समय में पूरी तरह आनंद लेते हैं। मेरा पसंदीदा शौक खाना बनाना संगीत सुनना और बागवानी करना है हालांकि मैं हमेशा बागवानी करना पसंद करता हूं। मेरे लिए बागवानी करना साधना करने जैसा है जो मेरे कार्य करने की क्षमता और रुचि में सुधार करती हैं। यह मुझे शीर्ष दरजे की शांति प्रदान करती है और मेरे पूरे दिन को उपयोगी बनाती है। हर सुबह मैं अपने बगीचे में खिलते हुए फूलों और धीरे धीरे बढते हुए पौधों को देखकर आनंद लेता हूं। मैं अपने बगीचे में प्रतिदिन सूरज निकलने और छिपने का भी आनंद लेता हूं। मैं आमतौर पर पाठशाला से मिले गृहकार्य को अपने बगीचे में बैठकर करना पसंद करता हूं। मैं अपने पिता के साथ प्रतिदिन बगीचे में बैडमिंटन खेलता हूं और अपनी माता जी के साथ टहलने का आनंद लेता हूं। मैंने अपने बगीचे में इसकी खूबसूरती और सजावट को बढाने के लिए कुछ नए और सजावटी पौधों को भी लगाया हैं। मैं अपने इस शौक को अपने जीवन के आखिरी क्षणों तक जारी रखना चाहता हूं। वे मुझे मशरूफ खुश और दैनिक जीवन के सभी तनावों से दूर रखते हैं। मेरे माता पिता मेरे सारे शौकों को जारी रखने के लिए प्रेरित करते हैं। मेरी मां हमेशा कहती हैं कि बागवानी करना किसी भी दूसरे शौक से अलग बेहतर रुचि है ऐसा इसलिए कि पौधों को पानी देने से हम पौधों को जीवन देते हैं। मैं बचपन से ही अपने बगीचे में इसकी देखभाल के लिए प्रतिदिन एक घंटे का समय देता हूं। मैंने बगीचे के हरेक कोने में फूलों का सुंदर बैंड बनाया है और रंग बिंरगे गुलाब लिली तथा मोगरा गेंदा और सूरजमुखी तथा कई मौसमी फूलों को लगाया हैं। क्रिसमस के दिन मैं अपने बगीचे के बिलकुल बीच में एक क्रिसमस पेड़ को अपने मित्रों और परिवार के साथ मिलकर सजाने को आनंद लेता हूं। शौक बहुत लाजवाब चीज है जो हर किसी में होती हैं। किसी भी चीज का शौक होना एक बढि़या आदत है जो सभी में होनी बहुत जरूरी हैं। जो उस इंसान को उसकी पसंद की चीजों को करने के लिए प्रेरित करता हैं। यह इंसान को खुले दिमाग से किसी कार्य में मशगूल करता हैं। यह हमें कभी अकेला नहीं छोड़ता और हमें कई तरह की मानसिक बीमारियों से भी बचाता हैं। शौक किसी भी इंसान में उसकी आदतों में से एक विशेष रुचि को प्रदर्शित करता हैं। जो उसकी सारी आदतों से अलग होती हैं।  

saving score / loading statistics ...