eng
competition

Text Practice Mode

VSCTI, T.R. PURAM, MORENA, DIRECTOR SS YADAV MOB: 6263735890

created Jul 24th, 02:32 by StenographerAmitJakhon


1


Rating

407 words
25 completed
00:00
सपनों के बिना किसी व्‍यक्ति के जीवन का कोई मूल्‍य नहीं है। सफलता या अपने जीवन के लक्ष्‍य को प्राप्‍त करने के लिए, आपको उसके अनुसार काम करने की आवश्‍यकता है। इसलिए आपकी उपलब्धि यह तय करती है कि आपको किस तरह का व्‍यक्ति होना चाहिए और आपको किस तरह की जीवनशैली अपनानी चाहिए। अगर किसी व्‍यक्ति के पास सपने हैं लेकिन वह बिना प्रयास किए निष्क्रिय बैठा रहता है, तो उसका कोई मूल्‍य नहीं है औन ही कोई सफलता। एक व्‍यक्ति तभी सफल हो सकता है जब उसके पास अपने लक्ष्‍यों के प्रति समर्पण हो और सभी चुनौतियों का सामना करने का साहस हो। कुछ लोगों के लिए, सफलता का मतलब बहुत सारा पैसा होना है। लेकिन असली सफलता अपने सपने को पूरा करना और अपना लक्ष्‍य हासिल करना है। एक व्‍यक्ति जो डॉक्‍टर बनने का सपना देखता है वह तभी डॉक्‍टर बन सकता है जब वह आवश्‍यक प्रयास करे और कड़ी मेहनत करे। मान लीजिए कि उसे पता है कि कौन सा रास्‍ते पर कैसेट काम करना है। सफलता को कोई शॅर्टकट नहीं है। सफल होने के लिए, आपको ईमानदारी, सच्‍चाई और कड़ी मेहनत के रासते पर चलने की जरूरत है। सफलता का मार्ग कभी इतना नहीं होता और इसका कोई विकल्‍प नहीं होता। एक व्‍यक्ति को सभी बाधाओं को पास करना होता है और फिर भी उस मार्ग पर चलने के लिए पर्याप्‍त मजबूत होना होगा। अगर आप हार मान लेते हैं, तो आप असफल हो जाते हैं। अगर आप हार मान लेते हैं तो आपनी सारी मेहनत पर पानी फिर जाता है हर समस्‍या का समाधान ढूंढने में समय लगता है और बहुत प्रयास लग सकता है, लेकिन समाधान हमेशा होता है। हमें बस सही दिशा में देखने की जरूरत है। सफलता एक मजबूत और शक्तिशाली शब्‍द है जिसका गहरा अर्थ है, जो एक व्‍यक्ति से दूसरे व्‍यक्ति में भिन्‍न हो सकता है सफलता या अपने जीवन के उद्देश्‍य को प्राप्‍त करने के लिए, आपको अथक परिश्रम करना चाहिए। आपकी सफलता यह निर्धारित करती है कि आपको किस प्रकार का व्‍यक्ति होना चाहिए आपको किस तरह की जीवनशैली अपनानी चाहिए। अगर किसी व्‍यक्ति के पास सपने हैं लेकिन वह उन्‍हेंं पूरा करने के लिए कुछ नहीं करता है, तो उसक कोई मूल्‍य नहीं है और कोई उपलब्धि नहीं है। एक व्‍यक्ति तभी सफल हो सकता है जब वह अपने उद्देश्‍यों के प्रति प्रतिबद्ध हो और सफलता के रास्‍ते में आने वाली किसी भी चुनौती का सामना करने का साहस रखता हो।       

saving score / loading statistics ...