eng
competition

Text Practice Mode

JR CPCT INSTITUTE, TIKAMGARH (M.P.) || ॐ || मार्गदर्शन हमारा- सफलता आपकी || ॐ || देश के मन की बात (Editorial Dictation) MOB. 7000315619

created Mar 17th, 03:46 by ramsaxena


0


Rating

467 words
48 completed
00:00
देश के मन की बात रेडियो पर प्रसारित होने वाले प्रधानमंत्री के मासिक कार्यक्रम मन की बात ने सौ एपिसोड पूरे होने पर सारे देश का ध्यान अपनी ओर खींचा तो इसीलिए कि उसने केवल देश की जनता पर व्यापक असर डाला है, बल्कि करोड़ों लोगों को प्रेरित भी किया है। इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री ने संवाद की एक नई शैली को समृद्ध करने के साथ स्वयं को देश की जनता से जोड़ने का भी काम किया है। हाल के इतिहास में ऐसा काम किसी राजनेता ने नहीं किया। प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम ने रेडियो की शक्ति और पहुंच को रेखांकित करने के साथ ही उसकी महत्ता को भी स्थापित किया है। ऐसा काम एक समय महात्मा गांधी और सुभाष चंद्र बोस ने भी किया था, लेकिन उस समय रेडियो की पहुंच बहुत सीमित थी मन की बात कार्यक्रम अक्टूबर 2014 से जारी है। इतना लंबा समय बीत जाने के बाद भी वह प्रासंगिक और जनता के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है तो इसी कारण, क्योंकि प्रधानमंत्री ने अपने इस कार्यक्रम को राजनीति से दूर रखा है। उन्होंने इस कार्यक्रम के जरिये केवल अपने मन की बात की, बल्कि देश की जनता के मन की भी थाह ली। इसके अतिरिक्त उन्होंने ऐसे अनगिनत लोगों से बात भी की, जिन्होंने अपने कार्य और व्यवहार से कुछ कर दिखाया है और समाज को किसी किसी रूप में प्रभावित किया है। इनमें से अधिकांश लोगों की पहचान और पहुंच केवल अपने क्षेत्र तक सीमित थी। कुछ तो बिल्कुल अनजान और गुमनाम से थे प्रधानमंत्री ने उन्हें देश की जनता से परिचित कराकर केवल उन्हें प्रेरणा प्रदान की, बल्कि उनके जैसे अन्य अनेक लोगों को उत्साहित किया। ऐसा करके उन्होंने सामाजिक बदलाव का एक बड़ा काम किया और इस धारणा को बल दिया कि देश को आगे ले जाने का काम आम जनता के सहयोग और समर्धन से ही संभव है। निःसंदेह यह समझा जाना चाहिए कि समाज को बदलने और देश को आगे बढ़ाने का काम केवल सरकार के माध्यम से संभव नहीं है। यह तब संभव होगा, जब जनता भी अपना योगदान देगी। यह देखना सुखद है कि प्रधानमंत्री ने ऐसे अनेक लोगों को पहचान प्रदान की, जो निस्वार्थ भाव से समाज को बदलने का काम कर रहे हैं। इसकी भी अनदेखी नहीं की जा सकती कि उनकी ओर से खादी को अपनाने की प्रेरणा देने से किस तरह खादी के कपड़ों का चलन बढ़ा। मन की बात कार्यक्रम जिस तरह मुख्यतः स्वच्छता, जल संरक्षण, योग एवं सेहत की महत्ता, महिला सशक्तीकरण आदि पर केंद्रित रहा है, उससे यह समझा जा सकता है कि प्रधानमंत्री ने किस तरह उन विषयों पर ध्यान दिया, जो देश में बुनियादी बदलाव लाने में सहायक हैं। उपरोक्त विषयों के साथ उन्होंने समय-समय पर खेल संस्कृति और खिलाड़ियों की उपलब्धियों को भी रेखांकित किया।  
 

saving score / loading statistics ...