Text Practice Mode
बंसोड कम्प्यूटर टायपिंग इन्स्टीट्यूट छिन्दवाड़ा (म0प्र0) मो0नं0 8982805777 CPCT - TEST
created Nov 30th 2023, 05:53 by Vikram Thakre
0
244 words
8 completed
0
Rating visible after 3 or more votes
saving score / loading statistics ...
00:00
अध्यक्ष महोदय में आपको एक बात बतलाना चाहता हूँ ओर वह यह है कि उनसे उसको जो एक पैसा दिया बहुत बड़ी बात नहीं हो सकती है और न की बाद में बुरी बात होती, परंतु अब वह एवं तुम ना जाने कब आ पाओगे जिसे तरह भी उनको साथ लेकर अति शीघ्र कभी नही तो इसका नतीजा क्या होगा मैने आपसे कहा था, और वैसा ही हुआ वह यह वह जहां कही भी हो सका गया पर मार खाने के शिवा और कुछ नहीं पया इससे प्रतीत होता है कि ईश्वर स्वत: कुछ नही करता लेकिन वह हमारे यह तुम्हारे द्वारा सारा काम कराता है और यदि वह चाहे तो सब कुछ अच्छा हो सकता है और छोटे बडें का अन्तर भी समाप्त हो सकता है वह न जाने कहा गया था वहां से भाति-भांति और तौर-तौर के खिलौने इत्यादि अत्यन्त सस्ते दाम पर लाये अब क्या आशा कि जाए की सब खुश होगे समा जो लाला सहाब खडें है उनके द्वारा कई ऐसे काम हुए थे जिको आज छोटे बडे़ सब मानते हे सुबह उठकर सबक याद करना चाहिए यह जीवन के लिए जरूरी है विधा से संबध रखने वाले सामज को इस ओर सब लोगो का ध्यान खीचना चाहिए दा में रूपया गाय आदि सब कुछ देना चाहिए इसके सबब से सम्पूर्ण दाम तथा धन मिलता है रात दिन औरत मर्द को जब कभी समय मिले थोडा बहुत जो कुछ हो सके ऐसा काम करे जिसके कुछ अच्छा हो रहा है।
