eng
competition

Text Practice Mode

साँई कम्‍प्‍यूटर टायपिंग इंस्‍टीट्यूट गुलाबरा छिन्‍दवाड़ा (म0प्र0) संचालक:- लकी श्रीवात्री मो0नां. 9098909565

created May 26th 2023, 06:20 by Sai computer typing


1


Rating

549 words
5 completed
00:00
भारत की राजधानी देहली का अतीत ऐतिहासिक और सुदंर है। जब मैं तीन साल का था तब से मैं देहली में रहता हूं और इस शहर को बहुत प्रेम करता हूं। यहां जीवन बहुत तेज है और यहां के लोग जोश से भरे हुए हैं। और जो भोजन आप यहां करते हैं वह बहुत लजीज है। देहली का इतिहास बारहवीं सदी का हैं। यह केवल भारत में ही नहीं दुनिया भर में सबसे पुराने बसे शहरों के रूप में जाना जाता है। देहली में इब्राहिम लोदी जहीरूदीन मोहमद बाबर तथा शेह शाह सूरी राजा चौहान तथा कुतुब उद दीन ऐबक जलाल उद दीन तथा फिरोज खिलजी शाहआलम बहादुर तथा शाह प्रथम और अकबर शाह समेत अनेक ताकतवर राजाओं ने शासन किया हैं। यह माना जाता हैं, कि पांडव  भी देश के इस भाग में रहते थे। कहा जाता है कि उस समय के दौरान पुराने किले का निर्माण किया गया था। देहली अपने सुंदर मेमोरियल के लिए जाना जाता हैं। सदियों से यहां कई शानदार मेमोरियल बनाये गये हैं। कई नए भवनों का निर्माण बाद में किया गया है, और वे बहुत शानदार भी हैं। दुनियाभर के पर्यटकों ने इन मेमोरियल को देखने के लिए देहली की यात्रा की हैं। लाल किला देहली में सबसे पुराने मेमोरियल में से एक हैं। लाल बलुआ शिला से बने किले में कई संग्रहालय शामिल हैं। सोलहवीं सदी में मुगलों ने निर्माण संरचना का यह शानदार नमूना पेश किया था। मुगल सम्रा
लगभग दो सौ वर्ष तक यहां रहे थे। ऐसा कहा जाता है, कि हुमायूं का मकबरा अनोखे ताजमहल की प्रतिकृति है। यह लाल बलुआ शिला और सफेद संगमरमर से बना है। जैसा कि नाम से पता चलता है कमल मंदिर कमल के आकार में बनाया गया है। इसमें सफेद संगमरमर से बनी पंखुडियां हैं। इसमें नौ दरवाजे हैं जो प्रमुख भवन में खुलते हैं। इसकी क्षमता एक बार में दो हजार लोगों को समायोजित करने की हैं। यह शानदार भवन काफी बड़ा है। कमल मंदिर पूजा का घर है लेकिन यह हर धर्म से संबंधित लोगों के लिए खुला है। एक और प्रतिभा का नमूना कुतुब मीनार है जो लाल रेत से बना है। इसे कुतुब  उद दीन ऐबक ने बनवाया था। यह कई मीटर लंबी एक इमारत है। इसमें टेढ़ी-मेढ़ी सीढियों से जुड़ी पांच  मंजिलें शामिल हैं। इंडिया गेट शहर का एक ऐतिहासिक मेमोरियल है जो दुनिया भर के कई पर्यटकों को आकर्षित करता हैं। शहीदों के नाम इस मेमोरियल पर प्रलेखित हैं, जो भारतीय सैनिकों के कीर्तिमान को अर्पित है। अक्षरधाम मंदिर एक पवित्र जगह हैं। यह देहली में मेमोरियल की सूची में नवीनतम है। यह हाल ही में जनता के लिए खोला गया था। सुंदर तरीके से तराशा म‍ंदिर और अनुपम इमारतों के अलावा अक्षरधाम परिसर में हरे भरे बागान और जल निकाय शामिल हैं। मै इन सभी जगहों पर गया हूं, और बार-बार फिर से देखना चाहता हूं। मेरे पास इन जगहों की सुंदर यादे हैं। ऐतिहासिक मेमोरियल के अलावा देहली में कई जगहों के आसपास भी खरीदारी करने के लिए बाजार भी शामिल हैं। मुझे अलग-अलग बाजारों में जाना बाढि़या लगता है जो मुझे बढि़या चीजें खरीदने का अवसर ही नहीं देते हैं साथ ही मुझे ठेले के चाट का आनंद लेने का मौका भी देते हैं। मैं देहली के अलावा कहीं और रहने का सोच भी नहीं सकता हूं।  

saving score / loading statistics ...