Text Practice Mode
साँई कम्प्यूटर टायपिंग इंस्टीट्यूट गुलाबरा छिन्दवाड़ा म0प्र0 संचालक:- लकी श्रीवात्री मो0नां. 9098909565
created Mar 10th 2023, 08:17 by lucky shrivatri
3
543 words
20 completed
0
Rating visible after 3 or more votes
saving score / loading statistics ...
00:00
क्रिकेट सभी का बहुत पसंदीदा और नामी खेल है। सभी क्रिकेट खेलना बहुत पसंद करते है और रोज शाम में खेल के मैदान में इसे खेलते है। इसे हर उम्र के लोग पसंद करते हैं और ये बहुत रोचक तथा संभवनाओं से भरा हुआ खेल है। इसमें कोई सटीक आभास नहीं है कि कौन सी टीम जीत जाये। अंतिम समय में कोई भी टीम जीत सकती है इसी कारण यह खेल और भी अधिक रोमांचक हो जाता है जो सभी लोगों का हौसला बढ़ाने का कार्य करता है। लोगों की अपनी पसंदीदा टीम होती है जिसे वे जीतते देखना चाहते है और लोग मैच तब तक देखते है जब तक कि खेल पूरा न हो जाए और कोई परिणाम हासिल न हो जाए। क्रिकेट देखने के लिये क्रिकेट प्रेमियों की क्रिकेट मैदान में एक बड़ी भीड़ होती है। युवा लड़के इस खेल से बहुत प्रभावित रहते है और लगभग हर कोई एक बेहतर क्रिकेटर बनना चाहता है। क्रिकेट भले ही भारत का खेल न रहा हो लेकिन फिर भी इसे आज हमारे देश में पूरी खुशी और जोश से खेला जाता हैं। क्रिकेट कई सारे देशों में खेला जाता है जैसे भारत व दक्षिण आफ्रिका व इंग्लैंड व आयरलैंड तथा श्रीलंका आदि। वन डे मैच एक दिन का होता है जिसमें खिलाडियों की दो टीमें होती हैं इसमें हर टीम को एक एक पारी खेलने का मौका मिलता है जो टीम सबसे अधिक रन बनाती है वही विजेता बनती है। क्रिकेट कोई आसान खेल नहीं है, फिर भी क्रिकेट को नियमित अनुशीलन से सीखा जा सकता हैं। इसमें दो प्रमुख खिलाड़ी होते हैं। एक बैटर और दूसरा गेंदबाज। बैटर अपने आउट होने तक खेल सकता है और गेंदबाज अपना ओवर पूरा होने तक गेंद फेंक सकता है। क्रिकेट मैच शुरु होने के पहले टास किया जाता है और इससे इस बात का फैसला होता कि कौन सी टीम पहले बैटिंग या गेंदबाजी करती है और दूसरी टीम बैटिंग करती है तथा एक पारी पूरी होने पर गेंदबाजी वाली टीम बैटिंग टीम के बनाये गये रनों का पीछा करती है। हार और जीत इस खेल के दो पहलू हैं जो इस खेल को रोमाचंक और संशयमत बना देते हैं। ये खेल और शानदार तब बन जाता है जब क्रिकेट प्रेमी अपने पसंदीदा बैटर के रन मारने पर पूरे खेल मैदान को हर्ष व रोमांच के शोर से भर देते हैं। क्रिके
ट के खेल में ढेर सारे नियम है जिसे बिना जाने कोई भी सही तरीके से नहीं खेल सकता है। ये ठीक तरह से तभी खेला जा सकता है जब मैदान सूखा हो यदि मैदान गीला होगा तो खेल खेलने में कई तरह की परेशानियां पैदा हो जायेंगी। जब भी मैच शुरू होता है तो इसे देखने वाले हर इंसान का जोश बढ़ जाता है और पूरे मैदान में लोगों की आवाज गूजने लग जाती है खासतौर से जब उनका कोई खास खिलाड़ी रन मारता है। क्रिकेट के खेल में सचिन अधिकतर लोगों के पसंदीदा खिलाड़ी हैं और सचिन को क्रिकेट के भगवान के नाम से भी जाना जाता है। भारत के क्रिकेट के खेल में सचिन ने कई जरुरी रिकार्ड बनाये हैं। यही कारण है कि जिस दिन सचिन किसी देशीय या अंतरदेशीय मैच में खेल रहे होते है उस दिन लोग अपने कई जरुरी कार्य को रोककर क्रिकेट देखते हैं।
ट के खेल में ढेर सारे नियम है जिसे बिना जाने कोई भी सही तरीके से नहीं खेल सकता है। ये ठीक तरह से तभी खेला जा सकता है जब मैदान सूखा हो यदि मैदान गीला होगा तो खेल खेलने में कई तरह की परेशानियां पैदा हो जायेंगी। जब भी मैच शुरू होता है तो इसे देखने वाले हर इंसान का जोश बढ़ जाता है और पूरे मैदान में लोगों की आवाज गूजने लग जाती है खासतौर से जब उनका कोई खास खिलाड़ी रन मारता है। क्रिकेट के खेल में सचिन अधिकतर लोगों के पसंदीदा खिलाड़ी हैं और सचिन को क्रिकेट के भगवान के नाम से भी जाना जाता है। भारत के क्रिकेट के खेल में सचिन ने कई जरुरी रिकार्ड बनाये हैं। यही कारण है कि जिस दिन सचिन किसी देशीय या अंतरदेशीय मैच में खेल रहे होते है उस दिन लोग अपने कई जरुरी कार्य को रोककर क्रिकेट देखते हैं।
