eng
competition

Text Practice Mode

बंसोड कम्‍प्‍यूटर टायपिंग इन्‍स्‍टीट्यूुट मेन रोड़ गुलाबरा छिन्‍दवाड़ा मो.नं. 8982805777

created Aug 6th 2022, 02:06 by Ashu Soni


0


Rating

384 words
7 completed
00:00
आपका जैसा उद्देश्‍य होगा, आपके दिमाग में उसी तरह का खाका होगा, उसी तरह की तस्‍वीर होगी (क्‍यों) अपने लक्ष्‍य को पाने के लिए जरुरी है कि व्‍यक्ति के इरादे मजबूत हो और उसके मन में कुछ स्‍पष्‍ट सपने हो तथा उन्‍हें पाने की एक निश्चित तरीख हो।  हर कामयाब व्‍यक्ति हमेशा लक्ष्‍य निर्धारित करके लक्ष्‍यों के आधार पर जिंदगी में आगे बढ़ता है l एसे व्‍यक्ति मुस्तैदी के साथ अपने लम्‍बे तथा कम समय में प्राप्‍त किये जाने वाले लक्ष्‍यों का निर्धारण एव पुन:निर्धारण करते है। उनके पास काम करने का अपना एक समयकर्म होता है। वे अपने लक्ष्‍यों को लिख लेते है और उन्‍हें हर वक्‍त अपने सामने रखते है. जैसे तस्‍वीर की शक्ल में, शीशे के ऊपर अथवा फ्रिज पर चिपका देते है ताकि हर वक्‍त उनका उद्देश्‍य उनकी आंखों के सामने हो और उनके दिमाग में हर वक्त बना रहे।
प्‍लान बनाने से पहले सपने और लक्ष्‍य दो खास चरण होते है. जिन पर आदमी को सबसे पहले मजबूत होना पड़ता है l लेकिन बिना योजना के केवल सपने देखना एक प्रकार से खयाली पुलाव होता है। कोई भी गोल तब तक नहीं पाया जा सकता जब तक कि एक पक्‍की सुनिश्चित कार्य योजना बना ली जाये सफलता के लिए पक्‍की कार्य योजना और टाइमलाइन का होना बहुत जरुरी है कोई भी व्‍यक्ति नाकामयाब तभी होता है जब उसकी योजना नाकामयाब हो जाती है आदमी तब तक नाकामयाब नहीं हो सकता जब तक की उसकी योजना दुरुस्‍त हैl विशेषज्ञो का कहना है कि हम अपना भविष्‍य बनाने की अपेक्षा अपनी छुट्टियां बिताने के लिय कहीं ज्‍यादा प्‍लानिंग करते है। कामयाबी के लिए योजनाओ का पक्‍का इरादा होना सबसे खास सूत्र है।  जब तक आपको यह मालूम नहीं होगा कि आपको कहा जाना है या कहानी पहुचना है तब तक आपका सफर खत्‍म नहीं होगा l आप यु ही भटकते रहेगे। इस तरह हर लक्ष्‍य तक पहुचने के लिया योजनाओ का तय होना बहुत जरुरी है। हमारे धार्मिक गुरुओ का कहना है कि हम जो प्रार्थना करते है या जो ईश्‍वर से मांगते है वह इसलिए नहीं होता है कि वह चीज हमें एकदम से मिल जाए, बल्कि वह इसलिय होता है कि ईश्‍वर हमे उस चीज को पाने के लिए उर्जा दे, शक्ति दे, विचार दे, योजनाए दे, जिससे हमें वह चीज हासिल करने में सक्षम हो सकें।
 

saving score / loading statistics ...