eng
competition

Text Practice Mode

SHREE BAGESHWAR ACADEMY TIKAMGARH (M.P.) DCA PGDCA के लिए संपर्क करें Contact- 8103237478

created Jul 1st 2022, 04:40 by Shreebageshwar Academy


0


Rating

113 words
52 completed
00:00
क्‍या लोकतंत्र में कोई अधिकार देकर वापस लिया जा सकता है। मौजूदा अंतरराष्‍ट्रीय विमर्श में यह प्रश्‍न एक बौद्धिक और राजनीतिक चिंता का विषय बन गया है। इसे डेमोक्रैटिक बैकस्‍लाइलिंग कहा जा रहा है, जिसमें भले लोकतांत्रिक व्‍यवस्‍था ध्‍वस्‍त हो, लेकिन वो क्रमश: कमजोर जरूर होती चली जाती है। 2016 में डोनाल्‍ड ट्रम्‍प के प्रेसिडेंट बनने के बाद से अमेरिका का नाम डेमोक्रैटिक बैकस्‍लाइडिंग या लोकतांत्रिक फिसलन की बहस में बारम्‍बार आया है। लेकिन अभी तक इस बहस का अमेरिकी पहलू कमोबेश इस तक सीमित रहा था कि नस्‍ली रूप से अल्‍पसंख्‍यकों के अधिकारों पर कुछ प्रतिबंध लगाए जाएं या नहीं, लेकिन ये बहस वोटिंग के अधिकार तक नहीं पहुंची थी।  
     

saving score / loading statistics ...