eng
competition

Text Practice Mode

DURGA TYPING CENTER (जिला न्‍यायालय सुनवाई)

created May 24th 2022, 11:10 by gl001


0


Rating

409 words
11 completed
00:00
अभियोजन की कथा संक्षेप में इस प्रकार है कि दिनांक 2 जुलाई, 2017 को रात्रि करीब 8 बजे फरियादी रमेश जो कि एक पैर से लंगडा है बाहर से अपने घर रामपुरा, नरसिंहपुर पहुंचा तो उसके दरवाजे पर आरोपी बृजेश तथा नरेश बैठकर शराब पी रहे थे। रमेश ने शराब पीने के लिए चेताया तो आरोपीगण ने उसे अश्‍लील गालियां दी और उससे कहा कि वह लंगड़ा उनका क्‍या बिगाड़ लेगा, तब रमेश घर के अंदर चला गया तथा उसने कहा कि उसकी पूजा का समय है आरोपीगण कृपया वहां शराब पियें। तब आरोपीगण घर के अंदर घुस गये और लात घूसों से रमेश की मारपीट की। बृजेश ने वहां से एक डण्डा उठाकर रमेश को मारा जिससे रमेश के बांये हाथ की छोटी उंगली में चोट लगी। रमेश के चिल्‍लाने पर हीरालाल तथा रामलाला वहां गये जिन्‍होंने बीच बचाव किया। तब आरोपीगण वहां से चले गये। रमेश को रामलाल साइकिल पर बैठाकर थाना कोतवाली नरसिंहपुर ले गया जहां रमेश ने आरोपीगण के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाई। पुलिस थाना कोतवाली से रमेश को मेडिकल जांच के लए अस्‍पताल भिजवाया गया शासकीय चिकित्‍सालय, नरसिंहपुर में जांच के अनुसार रमेश की जांच हुई तथा उसके शरीर पर तीन विभिन्‍न चोटें पाई गईं जो उसके दायें गाल पर, पीठ पर तथा बांये हाथ की छोटी उंगली पर थीं जो कठोर शस्‍त्र से होकर परीक्षण के पिछले 24 घण्‍टे की हो सकती थीं। रमेश की बांये हाथ की उंगली की चोट के लिये एक्‍स रे की राय दी गई तथा एक्‍स  रे कराये जाने पर उंगली में अस्थिभंग पाया गया। अनुसंधान अधिकारी ने घटनास्‍थल पर जाकर मौका नक्‍शा बनाया तथा गवाहों के कथन लेकर अंकित किया। दोनों आरोपीगण बृजेश और राजेश को गिरफ्तार कर पंचनामे बनाये गये तथा आरोपी के पेश करने पर एक बबूल का डण्‍डा गवाहों के सामने जप्‍त किया गया। आवश्‍यक अनुसंधान के उपरान्‍त अभियोग पत्र इस न्‍यायालय में पेश किया गया। अभियुक्‍तगण का बचाव है कि फरियादी रमेश उनसे रंजिश रखता है। क्‍योंकि उसके मांगने पर वे उसे उधार नहीं दिया। फरियादी लंगड़ा होने की वजह से स्‍वयं गिर पड़ा है और गिरने से आई अपनी चोटों का लाभ उठाने के लिये उसने इस प्रकार की झूठी रिपोर्ट की है।  
    फरियादी रमेश का कहना है कि रात्रि के समय जब वह अपने घर पहुंचा तो उसके दरवाजे पर अभियुक्‍त बैठकर शराब पी रहे थे। उसने शराब पीने के लिये चेताया तो अभियुक्‍तगण ने उसे गंदी गालियां दी और कहा कि वह उनका क्‍या बिगाड़़ लेगा।  
 

saving score / loading statistics ...