eng
competition

Text Practice Mode

माँ सिद्धेश्‍वरी CPCT प्रशिक्षण केन्‍द्र टीकमगढ म.प्र.। म.प्र. हाईकोर्ट, जिला न्‍यायालय हेतु अभ्‍यास पत्र By- AKASH SIR, Cont- 9755712819, 7987290734

created May 24th 2022, 11:03 by MaaSiddheshwari


0


Rating

156 words
9 completed
00:00
उत्तर प्रदेश के महाधिवक्ता कार्यालय के माध्यम से चल रहे प्रकरणों की जानकारी लेने के लिए न्यायालय के मामलों की सूचना प्रणाली (सीओसीआईएस) एकल खिड़की प्रवेश है। आप यहां पर विभिन्न खोज विकल्पों के माध्यम से जैसे कि वादी का नाम, वाद क्रमांक, विषय, जिला, वाद नोटिस दिनांक आदि के आधार पर किसी भी मामले की नवीनतम जानकारी ले सकते हैं। लखनउ बेंच की रोजाना आधार पर वाद सूची भी यहां उपलब्ध है। इसके अलावा उच्चतम न्यायालय, इलाहाबाद उच्च न्यायालय, उपभोक्ता मंच और दूसरे उच्च न्यायालयों के लिंक भी उपलब्ध हैं, जिनके माध्यम से वहां चल रहे मामलों की नवीनतम जानकारी मिल सकती है। विभाग वार और ग्राफ के माध्यम से लंबित, सुनवाई पूरी होने वाले, निरस्त या फिर दूसरी तरह के मामलों की जानकारी यहां उपलब्ध है। यह जानकारी 10 सबसे उपर के विभागों के संबंध में है। विभाग वार, महाधिवक्ता और मुख्य सचिव के लॉगइन और संबंधित सेवाओं की जानकारी भी यहां उपलब्ध है।

saving score / loading statistics ...