eng
competition

Text Practice Mode

Seekhte Rahiye Typing (YouTube Channel)

created May 23rd 2022, 10:19 by Seekhterahiye


0


Rating

211 words
12 completed
00:00
हाल ही में राहुल गांधी जी कहा कि उन्हें कई यूरोपियन ब्यूकरोक्रेट्स ने उनसे शिकायत करते हुए कहा कि कि भारत की ब्यूेरोक्रेसी एरोगेंट हो गई और जो कि मौजूदा हालात को देखकर कहा जा सकता है। क्या भारत ऐसा हो गया है? इसका उत्तर हम तभी प्राप्त कर सकते हैं जब हम भारत के द्वारा उठाए कदमों का विश्लेषण करेंगे। सबसे पहले भारत की छवि अब विश्व  के सामने नए रूप में उभर रही है। क्योंकि भारत में अब आत्मविश्वास है। भारत अब अपने खिलाफ हो रहे गलत बयान के प्रति कुछ हद तक कठोर हुआ है जो कि सही है। पश्चिमी देशों द्वारा बनाये जा रहे दबाव को भारत ने सहन करते हुए सिर्फ अपने देश के हित में काम किया जहां बाकी देश रूस से तेल और अन्य चीजों का व्यापार बंद कर रहें वहीं भारत ने अपने तेल के आयात को बढ़ा दिया है और ये धीरे-धीरे बढ़ रहा है। हैरानी की बात यह है कि भारत के अलावा कई बड़े यूरोपियन देश रूस से बहुत बड़ी मात्रा में तेल खरीद रहें हैं उन्हें  कोई कुछ नहीं बोल रहा जबकि भारत ने अपने हित को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया और अन्य देशों के बयान पर उनकी ही भाषा में जबाव दिया।

saving score / loading statistics ...