eng
competition

Text Practice Mode

अनु कम्‍प्‍यूटर टाईपिंग इंस्‍टीट्यूट छिन्‍दवाड़ा SMT ट्रेवल्‍स के ऊपर मानसरोवर कॉम्‍प्‍लेक्‍स छिन्‍दवाड़ा मो.9424300051

created May 19th 2022, 07:20 by devesh shahu


0


Rating

193 words
8 completed
00:00
बादशाह सुबुतगिन पहले बहुत गरीब था | एक साधारण सैनिक था | एक दिन वह बन्दुक लेकर घोड़े पर बैठकर जंगल में शिकार खेलने गया था | उस दिन उसे बहुत दौड़ना और हैरान होना पड़ा | बहुत दूर जाने पर उसे एक हिरणी अपने छोटे बच्चे के साथ दिखाई पड़ी | सुबुतगिन ने उसके पीछे दौड़ा दौड़ा दिया |
हिरणी डर के मारे भाग कर एक झाड़ी में छिप गई; लेकिन उसका छोटा बच्चा पीछे छूट गया | सुबुतगिन ने हिरण के बच्चे को पकड़ लिया और उसके पैर बांधकर घोड़े पर उसे लाद लिया | बहुत ढूढने ने पर भी जब हिरणी नहीं मिली तो बच्चे को लेकर ही वह लोट पड़ा |
हिरण ने देखा कि उसके बच्चे को शिकारी बांधकर लिए जा रहा है | वह अपने बच्चे के मोह से झाड़ी से निकल आई | और सुबुतगिन के घोड़े के पीछे पीछे दौड़ने लगी बहुत दूर जाकर सुबुतगिन ने पीछे देखा | अपने पीछे हिरणी को दौड़ता देख उसे आश्चर्य हुआ और दया गई | उसने उसके बच्चे के पैर खोल कर घोड़े से उतार दिया | हिरणी प्रसन्न होकर अपने बच्चे को लेकर भाग गई |

saving score / loading statistics ...