eng
competition

Text Practice Mode

ACADEMY FOR STENOGRAPHY, MORENA,DIR- BHADORIYA SIR TYPING MPHC DISTRICT COURT AG-3

created May 17th 2022, 12:04 by ThakurAnilSinghBhado


0


Rating

352 words
16 completed
00:00
हर नागरिक को अपने राष्‍ट्र  पर स्‍वाभाविक  और उचित ही गर्व होता है। देशभक्ति  की भावना उसे बचपन से ही अपने परिवेश, परिवार और पाठशाला से मिलनी शुरू हो जाती है। देश पर गर्व की अभिव्‍यक्ति  विभिन्‍न  अवसरों पर अपना राष्‍ट्रगाान  या राष्‍ट्रगीत  गाकर करता है। हर देश में राष्‍ट्रगान  गाने या बजाने को लेकर विधि-विधान है। विशेष मुद्रा में खड़े  होकर उसे सम्‍मान  देना होता है।
मगर विचित्र है कि हमारे देश में राष्‍ट्रगान  गाने या उसके सम्‍मान  में खड़े  होने को लेकर समुदाय विशेष के लोग इसलिए हिचकते हैं कि उनके धर्मग्रंथ में ईश्‍वर  से ऊपर किसी को नहीं माना गया है। यही वजह है कि मदरसों में राष्‍ट्रगान  गाना और बजाना अनिवार्य नहीं किया गया। यह उनकी स्‍वेच्‍छा  पर छोड़  दिया गया था कि वे चाहें तो गाएं या गाएं।मगर अब उत्‍तर  प्रदेश सरकार ने हर मदरसे में रोज प्रार्थना के बाद राष्‍ट्रगान  गाना अनिवार्य कर दिया है। स्‍कूलों  में नया सत्र शुरू हो गया है और यह नियम तत्‍काल  प्रभाव से लागू कर दिया गया है। यह आदेश सभी सरकारी अनुदान प्राप्‍त या गैर-अनुदान प्राप्‍त मदरसों पर लागू होगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि यह आदेश बहुत सारे लोगों को नागवार गुजरेगा। हालांकि यह पहली बार नहीं है, जब राष्‍ट्रगान या राष्‍ट्रगीत गाने को लेकर कोई आदेश जारी किया गया है। कुछ साल पहले सिनेमाघरों में भी फिल्‍म शुरू होने से पहले राष्‍ट्रगान बजाने का आदेश जारी किया गया था। मगर उसे लेकर बहुत सारे लोगों ने आपत्ति जताई। मामला अदालत में भी गया था, पर अदालत ने उस आदेश में कोई वैधानिक अड़चन नहीं नोट किया था। इसी तरह राष्‍ट्रगीत यानी वंदे मातरम गाने को लेकर अल्‍पसंख्‍यक समुदाय ने एतराज जताया था कि चूंकि उनके धर्मग्रंथ में ईश्‍वर के अलावा किसी और के सामने सिर झुकाने की बात कही गई है, इसलिए उन्‍हें यह गीत गाने का दबाव डाला जाए। मगर राष्‍ट्रगान यानी जन गण मन गाने में भला क्‍यों किसी को एतराज होना चाहिए। इस आदेश को राजनीतिक नजरिए से देखा भी नहीं जाना चाहिए। यह तो हर नागरिक का कर्तव्‍य होना चाहिए कि वह अपना राष्‍ट्रगान गर्व के साथ गाए।  
 

saving score / loading statistics ...