eng
competition

Text Practice Mode

साँई कम्‍प्‍यूटर टायपिंग इंस्‍टीट्यूट गुलाबरा छिन्‍दवाड़ा म0प्र0 संचालक:- लकी श्रीवात्री मो0नां. 9098909565

created Dec 6th 2021, 03:25 by lucky shrivatri


3


Rating

395 words
19 completed
00:00
अध्‍यक्ष महोदय, दिल्‍ली विकास कानून में संशोधन करने के लिए जो बिल रखा गया है, उसका समर्थन करने के लिए मैं खड़ा हुआ हूॅं। दिल्‍ली विकास योजना से यह आशा की गयी थी कि  वह एक अच्‍छी और  सुंदर राजधानी बनाकर देगा, जिससे भारत का नाम ऊंचा होगा, लेकिन पिछले कई सालों के इतिहास में हमने देखा है कि जिन लोगों ने कानून को तोड़ा और जिनकी  सिफारिश थी, उन्‍हीं लोगों को छूट मिलती रहती है। दिल्‍ली भारत का दिल है  और भारत के दिल में कुछ सड़कों पर लोगों ने दुकानें भी बना ली है। जामा-मस्जिद जो एक बहुत बड़ा धार्मिक स्‍थान  है उसके चारों तरफ जो घेराव किया गया है वह किसी दूसरे धर्म के लोगों ने नहीं किया,   वे लोग वहां पर किसी को दाखिल नहीं होने देते थे, इसलिए उनको वहां से हटाया गया है। मैं चाहता हूं कि सबसे पहले उन लोगों को स्‍थान दिया जाए, जिनकी जमीन ली गई है, जिनका पैसा छीना गया है, उन लोगों को स्‍थान दिया जाए, जिन लोगों ने देश की आजादी के लिए कुर्बानी दी,उन लोगाें के हितों की रक्षा की जानी चाहिए और उनको सस्‍ते दाम पर मकान और जमीन दी जानी चाहिए। ऐसा नहीं होना चाहिए कि आप उन लोगों से 100 रुपये के  हिसाब से जमीन ले और फिर उनको 200 रुपये के हिसाब से दें, यह उनके साथ अन्‍याय होगा। मैं जानता हूं कि यहां दिल्‍ली में बहुत से लोग पटरियों पर सोते हैं। दिल्‍ली विकास निगम के लिए  यह शर्म की बात है कि भारत की राजधानी में कोई आदमी सर्दी में खुले आसमान के नीचे सोये, उनके लिए हमें ठहरने का इंतजाम करना चाहिए। उनको पहले स्‍थान दे, मकान बनाकर दे, उसके बाद अन्‍य लोगों को दे, इसके अलावा वे लोग हैं जो देश की आजादी के लिए जेल गए और लड़ाई में लड़े। वे लोग यदि दिल्‍ली विकास निगम से कोई मकान मांगे या कोई प्‍लाट मांगे  तो उनको पहले दिया जाना चाहिए, उनको पैसा आदि में भी रियायत मिलनी चाहिए। जिन्‍होंने आजादी के लिए अपना योगदान दिया पर दिल्‍ली में मकान नहीं बना सके। इस प्रकार के लोगों को  दिल्‍ली में रहने के लिए, घर के लिए जमीन या मकान की व्‍यवस्‍था की जाए। मैं मंत्री महोदय, से कहना चाहता हूं कि संसद सदस्‍य जब अवकाश लेते हैं तथा जिनके पास दिल्‍ली में अपना मकान नहीं है। दिल्‍ली विकास निगम द्वारा उन्‍हें मकान दिया जाए।

saving score / loading statistics ...