eng
competition

Text Practice Mode

DATE 26/11/2021 TEST FOR MPHC JUNIOR JUDICIAL ASSISTANT BY ACADEMY FOR STENOGRAPHY, MORENA,DIR- BHADORIYA SIR

created Nov 26th 2021, 08:50 by ThakurAnilSinghBhado


5


Rating

348 words
1 completed
00:00
प्रस्‍तुत मामले में आधुनिक समाज में विकासशील और पनपते लोक हित मुकदमें के आधारभूत लक्षणों और उसके क्रम विकास तथा परम्‍परागत परिवर्तनों का विश्‍लेषण करेंगे। इतना कहना पर्याप्‍त हैं इस विकासशील मुकदमें के सामने आई अड़चनों आपत्तियों की उनके सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक और सैद्धांतिक कारणों को ध्‍यान में रखते हुए परीक्षा की गई है और उन अड़चनों का मुकाबला करने के लिए विधिक प्रणाली द्वारा अपनाए जाने वाले उपायों की खोज की गई है क्‍योंकि अब भी ऐसी आवश्‍यकताओं का अथाह सागर है जिनको पूरा नहीं किया जा सकता है। ये चुनौतियां है आधुनिक सामाजिक राज्‍य में और न्‍यायिक उत्‍तरदायित्‍व के लिए नई मांगों की दृष्टि से न्‍यायालयों की विस्‍तृत भूमिका न्‍यायिक पुनर्विलोकन की विभिन्‍न प्रणालियों का उदय और संबृद्धि और ऐसे विकास की वैधता समतावादी विचारों और उनको प्रभावी रूप देने के लिए मांगों के न्‍यायिक स्‍तर के रूप में न्‍याय के लिए पहुंच की धारणा का आविर्भाव और लोक हित मुकदमें का विकास तथा लोक हित मुकदमें के क्षेत्र में विधिक प्रणाली को अभिवृद्धि करने में न्‍यायालयों की भूमिका। न्‍यायालयों द्वारा इन सभी चुनौतियों का सामना करने में किए गए अथक प्रयास ऐसे अवसर की खोज करता है जिसमें कम से कम सुविधा प्राप्‍त व्‍यक्ति के हित को अधिमानता दी जाए। पिछले तीन दशकों के दौरान न्‍यायिक सक्रियतावाद ने न्‍यायिक प्रक्रिया के लिए एक नया आयाम खोला है और करोड़ों असहाय व्‍यक्तियों को न्‍याय के लिए एक नई आशा दी है। लोक हित मुकदमें को वैधता के प्रश्‍न पर और आधुनिक युग के संदर्भ में इसका विभिन्‍न पहलुओं के स्‍पष्‍ट महत्‍व के प्रश्‍न पर जो नए सामाजिक आन्‍दोलनों और सामाजिक अत्‍यावश्‍यकताओं के द्वारा प्रेरित है इस न्‍यायालय ने अनेक विनिश्‍चय दिए हैं जिनमें लोक हित मुकदमें के विकास क्रम और इसके महत्‍वपूर्ण विवाद्यकों तथा अनुतोष के तरीकों के विकल्‍प और उनके केन्‍द्र बिन्‍दु के संदर्भ से तथा मुकदमें बाजी के अभिप्राय और उसकी प्रशासनिक युद्ध नीति के बारे में नीतियां तय की है तथा सामाजिक समस्‍या की जटिलताओं को सुलझने के लिए विवरणीय न्‍याय की मांग की है तथा ऐसे कदम उठाने की सिफारिश की है जिसमें यह सक्रियतावाद अधिक अर्थपूर्ण सामाजिक न्‍याय दे सके।  

saving score / loading statistics ...