eng
competition

Text Practice Mode

एक समय की बात है

created Jun 11th 2021, 04:19 by Manjeet


3


Rating

207 words
13 completed
00:00
एक समय की बात है. जब राजा के पास कोई नहीं आया तो राजा ने सोचा कि कहीं उसके पिछे कोई वित्तीय हेरा फेरी तो नहीं हो रही. लेकिन ऐसा नहीं था। एक दिन राजा अपनीं जमा की हुई पूंजी गिन रहा था, अचानक उसका सेनापति वहाँ पहुंचता है। राजा उसे देख हक्का बक्का हो जाता है, राजा के पूछने पर सेनापति उत्तर देता है कि जनाब हमारे कोष में से कुछ पूंजी सेना को नए और आधुनिक अस्त्र-शस्त्र खरीदनें होंगे, जिसकी जरुरत हमारी सेना को आए दिन पड़ती रहती है। दूसरे साम्राज्य की सेना हमारी सेना से काफी आधुनिक तरीके से युद्ध कर रहीं है। जब राजा ने यह बात सुनीं तो राजा नें तुरंत कोष अधिकारी को बुलाया और कहा कि सारी जमां पूंजी सेनापति को दे दी जाए ताकि हम और हमारे सैनिक सुरक्षित रहें। - घर रहें और सुरक्षित रहें धन्यवाद सभी लोगों का जिन्होनें मेरी यह लिखित कहानी पढी। आज के युग में लोगो के पास जरा भी समय नहीं है जो किसी का लेख पढ सके। आप सभी के माध्यम से मैं मनजीत आप का बहुत धन्यवाद करता हूँ। घर रहें सुरक्षित रहें। हमेशा मास्क और सेनीटाईजर का उपयोग करें, दो गज की दूरी मास्क है जरुरी जनहित में जारी।   

saving score / loading statistics ...