eng
competition

Text Practice Mode

hindi mangal typing

created Jun 6th 2021, 10:33 by shirish shukla


2


Rating

228 words
14 completed
00:00
दंगल, काबिल जैसी फिल्मों के अभिनेता और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता गीरीश कुलकर्णी का कहना है कि वह किसी ट्रैंड या चलन के पीछे भागने में नहीं, बल्कि जमीन पर उतरकर काम करने में यकीन रखते है। दैनिक जागरण से बातचीत में गिरिशा ने कहा कि पौधे इंटरनेट मीडिया पर नहीं उगेंगे। सके लिए मट्टी मे उतरकर उन्हें लगाना होगा। पर्यावरण के बारे में बात करना सिर्फ सेलिब्रिटी की ही नहीं, बल्कि हर आम नागरिक जिम्मेदारी है। मै विश्व पर्यावरण दिवस पर सिर्फ इंटरनेट मीडिया पर बड़ी-बड़ी बातें करने में यकीन नहीं रखता हूँ। कम बोलें ओर ज्यादा काम जमीनी स्तर पर करें। जहां आपके बोलने से फर्क पड़े, सिर्फ वहीं पर बोले।  
सिंगम फिल्म की अभिनेत्री काजल अग्रवाल अब महिला केंद्रित फिल्म उमा में लीड किरदार में नजर एगी। फिल्म की कहानी बंगाल के एक शहर में सेट की हई है। कहानी में शादी का एक बैंकड्रॉप होगा, जहां पूरा परिवार जमा होता है और वहां एक अनजान लड़की उमा की एंट्री होती है। फिल्म का निर्देशन तथागत सिंघा कर रहे है। दैनिक जागरण से बातचीत में तथागत ने कहाकि यह एक महिला प्रधान फिल्म होगी, जिसमें उमा के किरदार में नारी शक्ति के सभी रंगों का जश्न मनाया जाएगा। काजल की फिल्म में लेने की वजह बताते हुए तथागत कहते है कि हम इस फिल्म के लिए एक आत्मनिर्भर और सशक्त अभिनेत्री की तलाश में थे।  
 

saving score / loading statistics ...