eng
competition

Text Practice Mode

इंटरनेट दुनिया का सबसे बड़ा नेटवर्क है।

created May 28th 2021, 08:32 by lokendranargave


1


Rating

337 words
10 completed
00:00
इंटरनेट दुनिया का सबसे बड़ा कंप्‍यूटर नेटवर्क है। इसे नेटवर्क्‍स का नेटवर्क भी कहते है जो कि पूरे विश्‍व में फैला है। इसकी रचना नीस साल पहले यूएस डिफेन्‍स के एक प्रोजेक्‍ट अमेरिकन रिसर्च प्रोजेक्‍ट एजेंसी नेटवर्क की तरह हुई थी। इसका लक्ष्‍य न्‍यूक्लियर युध्‍द की दशा में एक कंप्‍यूटर से दूसरे कंप्‍यूटर तक डाटा को व्‍यवस्थित तरीके से पहुॅंचाना था। 1960 के कुछ उपयोगकर्ताओं से बढ़कर आज यह नेटवर्क करोडाें उपयोगकर्ताओं को जोड़ता है। इस पर किसी व्‍यक्ति,कंपनी या देश का स्‍वामित्‍व नहीं है। यह पब्‍लीक नेटवर्क है जिसे कोई भी प्रयोग कर सकता है अर्थात इंटरनेट एक से ज्‍यादा नेटवक्र का ग्रुप है, जो 1 भौतिक रूप से जुड़ा है 2 आपस में डाटा का आदान प्रदान करता है 3 साथ मिल जुल कर एक नेटवर्क की तरह कार्य करने में सक्षम है 4 नेटवर्कसे जुडी मशीनों में डाटा फाइल्‍स अन्‍य जानकारी का आदान प्रदान करना इसके लिए कुछ नियम बनाए गए है, जिन्‍हें प्रोटोकॉल कहा जाता है।  
इंटरनेट पूरे विश्‍व में फैला है, जिसमें कई बड़े नेटवर्क जैसे वाइड एरिया नटवर्क और लोकल एरिया नेटवर्क जैसे छोटे नेटवर्क्‍स भी होते है। इंटरनेट डाटा, ग्राफिक्‍स, साउंड, वीडियो, सॉफ्टवेयर, टैक्‍स्‍ट तथा लोगों का अभिगम प्रदान करता है, अर्थात इंटरनेट को परिभाषित करते हुए कहा जा सकता है कि सूचनाओं एवं छस्‍तावेजों के आदान प्रदान के लिए प्रोटोकॉल का उपयोग करके दो कंप्‍यूटरों के बीच में स्‍थापित किये गए सम्‍बन्‍ध को ही इंटरनेट कहते हैं। राऊटर और सर्वर के माध्‍यम से दुनिया में कहीं भी किसी भी एक कंप्‍यूटर को अन्‍य कंप्‍यूटर से जोड़ा जा सकता है। अगर दो कंप्‍यूटर इंटरनेट पर लाॅग इन कर रहे हैं, तो वे सथी तरह के सन्‍देश, ग्राफिक्‍स, आवाज, वीडियो और कंप्‍यूटर प्रोग्राम के रूप में सभी प्रकार की जानकारी भेज सकते हैं तथा प्राप्‍त कर सकते है। भारत में इंटरनेट सामान्‍य उपयोग के लिये 15 अगस्‍त 1995 से उपलब्‍ध हुआ, जब विदेश संचार तिगम लिमिटेड ने गेटवे सर्विस शुरू की। इस सम्‍बन्‍ध में अरनेट को सरकार के इलेक्‍ट्रानिक्‍स विभाग ओर संयूक्‍त राष्‍ट्र उन्‍नति कार्यक्रम की ओर से प्रोत्‍साहन मिला।

saving score / loading statistics ...