eng
competition

Text Practice Mode

BUDDHA ACADEMY TIKAMGARH (MP) || ☺ || ༺•|✤आपकी सफलता हमारा ध्‍येय✤|•༻

created Oct 19th 2020, 12:14 by VivekSen1328209


0


Rating

337 words
0 completed
00:00
बाजीराव पेशवा मराठा सेना के प्रधान सेनापति थे। एक बार वे अनेक लड़ाइयों में विजय हासिल करके अपनी सेना सहित राजधानी लौट रहे थे। रास्‍ते में उन्‍होंने मालवा में अपनी सेवा का पड़ाव डाला। बहुत दूर से चलते-चलते रहे उनके सैनिक थककर चूर हो गये थे। वे भूख-प्‍यास से व्‍याकुल थे और उनके पास खाने के लिए पर्याप्‍त सामग्री भी नहीं थी।  
    बाजीराव ने अपने एक सरदार को बुलाकर आदेश दिया तुम अपने साथ सौ सैनिकों को लेकर जाओ और किसी खेत से फसल कटवाकर छावन में ले आओ। सरदार सेना की एक टुकड़ी लेकर गांव की ओर चल पड़ा। रास्‍ते में उसे एक किसान दिखाई दिया। सरदार ने उससे कहा, देखो, तुम मुझे इस इलाके के सबसे बड़े खेतपर ले चलो। किसान उन्‍हें एक बहुत बड़े खेत के पास ले गया सरदार ने सैनिकों को आदेश दिया, सारी फसल काट लो और अपने-अपने बोरों में भर लो। यह सुनकर किसान चकरा गया। उसने हाथ जोड़कर कहा, महाराज आप इस खेत की फसल काटें। मैं आपको एक दूसरे खेत पर ले चलता हूं। उस खेत की फसल पककर एकदम तैयार है।
    सरदार और उसके सैनिक किसान के साथ दूसरे खेत की ओर चल पड़े। यह खेत वहां से कुछ मीलों की दूरी पर और बहुत छोटा था। किसान ने कहा, महाराज आपको जितनी फसल चाहिए इस खेत से कटवा लीजिए।
    सरदार को किसान की इस हरकत पर बहुत गुस्‍सा आया। उसने किसान से पूछा यह खेत तो बहुत छोटा है। फिर तुम हमें वहां से इतनी दूर क्‍यों ले आए। किसान ने नम्रतापूर्वक उत्‍तर दिया महाराज नाराज मत होइए वह खेत मेरा नहीं था। यह खेत मेरा है। इसीलिए मैं आपको यहां ले आया। किसान के जवाब से सरदार का गुस्‍सा ठंड़ा हो गया। वह अनाज कटवाए बिना ही पेशवा के पास पहुंचा। उसने यह बात पेशवा को बताई पेशवा को अपनी गलती का एहसास हो गया। वे सरदार के साथ स्‍वयं किसान के खेत पर गए। उन्‍होंने किसान को उसकी फसल के बदले ढेर सारी अशरफियां दी और फसल कटवाकर छावनी पर ले आए।

saving score / loading statistics ...