eng
competition

Text Practice Mode

तापेश हिन्‍दी टाइपिंग टेस्‍ट

created Jul 13th 2020, 02:40 by tapesh


1


Rating

187 words
7 completed
00:00
सभापति महोदय, मैं वित्‍त विधेयक का समर्थन करने के लिए खड़ा हुआ हूँ। उत्‍तरप्रदेश की जनसंख्‍या बहुत बड़ी है। और उसका क्षेत्र भी बहुत बड़ा है इसलिए यह आवश्‍यक है कि उत्‍तरप्रदेश  को उसकी  जनसंख्‍या और क्षेत्र के अनुसार विकास योजनाओं के लिए केन्‍द्र से आर्थिक सहायता दी जाय। इसके बिना उत्‍तरप्रदेश की उन्‍नति  होना असंभव है। भारत का किसान इस देश का जीवन है किसान  पर ही खुशहाली और उन्‍नति निर्भर करती है। अगर उसका जीवन समृि‍द्धि होगा तो देश भी समृद्धि होगा इसलिए यह आवश्‍यक हैै कि किसान की दैनिक जीवन की चीजें सस्‍ती हो और उसकी खाद और कृषि यन्‍त्र आदि सस्‍ते दामों पर मिल जाय पानी के लिए उसको भगवान की तरफ देखना पड़े। बल्‍कि उसको सिंचाई के विषय में आत्‍मनिर्भर बनाया जाय। जब तक किसान को पूरी सुविधायें नहीं दी जायेंंगी। तब तक देश उन्‍नति नहीं कर सकता है मेरा यह भी निवेदन है कि जिन  परिवारों में खेती का काम होता   है उन परिवारों के बच्‍चों को कृषि विभाग में नौकरी देनी चाहिए ।यह मैं आवश्‍यक समझता हूँ। क्‍योकि उन्‍हें कृषि के बारे में व्‍यवाहारिक रूप से  ज्ञान होता हैैै।

saving score / loading statistics ...