eng
competition

Text Practice Mode

TYPING WORLD CPCT Typing Institute Satai Road, Chhatarpur(M.P)

created Jan 29th 2019, 15:34 by Amit Kumar sahu ( TY


1


Rating

267 words
15 completed
00:00
राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल ने राष्‍ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस पर निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित 9वें राष्‍ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में कहा कि ई.वी.एम मशीन के आने से मतदाता प्रक्रिया सरल हुई है। पहले के समय में मतदान की प्रकिया कठिन थी। बैलेट पेपर छपते थे। भारी भरकम मतदान पेटियों को इधर से उधर ले जाना पड़ता था। चुनाव में कई प्रकार की गलतियों भी हो जाती थी। उन्‍होंने कहा कि आज भी देश और प्रदेश के कई दुर्गम स्‍थलों तक पहुँचकर चुनाव कराना एक चुनौती है। चुनाव आयोग की दृढ़ इच्‍छा शक्ति के कारण चुनाव प्रक्रिया में निरंतर सुधार हुआ है। आयोग निष्‍पछ चुनाव के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए मैं सभी अधिकारियों को बधाई देती हूॅं।  
    राज्‍यपाल श्रीमति पटेल ने कहा कि अब मतदाता अपने मताधिकार के उपयोग के लिए जागरूकता के साथ अपने अमूल्‍य मत का प्रयोग करेगा। महिलाएँ भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक हुई है। राजनैतिक गतिविधियों में महिलाओं की भागीदारी बड़ी तेजी से बढ़ी है। उन्‍होंने कहा कि हमारा देश लोकतांतिक देश है। इसकी सबसे बड़ी मिशाल यह है कि हमारे देश में पहले ही चुनाव में महिलाओं के मतदान करने का अधिकार मिल गया था, जबकि अमेरिका जैसे देश में भी महिलाओं को मतदान के लिये संघर्ष करना पड़ा। राज्‍यपाल ने कहा कि पहले की तुलना मे अब मतदान का बढ़ता प्रतिशत लोगों में मताधिकार के प्रति बढ़ति जागरूकता का परिचायक है। इस अवसर पर राज्‍यपाल श्रीमती पटेल ने पहली बार मतदान करने जा रहे युवाओं को उनके परिचय पत्र सौंपे। मतदान जागरूकता के लिये स्‍कूलों और कालेजों में आयोजित निबंध, वाद-विवाद बच्‍चों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये।  

saving score / loading statistics ...