eng
competition

Text Practice Mode

'सीपीसीटी' क्‍या है ? इसके लाभ एवं इससे जुड़ी भ्रांतियों का विश्‍लेषण ...

created May 19th 2018, 03:27 by


2


Rating

708 words
6 completed
00:00
साथियों आप यदि म.प्र. शासन में रोजगार प्राप्‍त करने के इच्‍छुक है, तो सीपीसीटी आपके लिए बहुत ही ज्‍यादा उपयोगी साबित होगी। सर्वप्रथम हम समझते है कि आखिर यह सीपीसीटी क्‍या है ? सीपीसीटी परीक्षा को मैपसेट नामक संस्‍था द्वारा समय समय पर आयोजित किया जाता है। यह परीक्षा आपके टाइपिंग स्‍िकिल एवं कम्‍प्‍यूटर संबंधित ज्ञान को जाचने के लिए ली जाती है। टाइपिंग टेस्‍ट में हिन्‍दी एवं अंग्रेजी भाषा का टेस्‍ट लिया जाता है। इन दोनों भाषाओं के लिए टाइपिंग स्‍पीड एवं टाइपिंग की समयसीमा अलग-अलग होती है। अंग्रजी भाषा के लिए आपको 15 मिनट का समय दिया जाता है तथा 30 शब्‍द प्रति मिनट की टाइपिंग स्‍पीड अापकों इन 15 मिनटाें में लाना होता है। इसी प्रकार हिन्‍दी भाषा के लिए 10 मिनट में 20 शब्‍द प्रति मिनट की टाइपिंग स्‍पीड लाना होता है। इसके अलवा सीपीसीटी परीक्षा में कुछ वस्‍तुनिष्‍ठ प्रश्‍न भी पुछे जाते है, जो आपकी कम्‍प्‍यूटर दक्षता का परीक्षण होता है।  
इसे अब हम तोड़ा असान शब्‍दों में समझने का प्रयास करते है। यह पूरी परीक्षा 2 घंटे की होती है। सर्वप्रथम 75 वस्‍तुनिष्‍ठ प्रश्‍नों के जवाब देना होता है। इसके लिए आपकों 1 घंटे का समय दिया जाता है। इन 75 वस्‍तुनिष्‍ठ प्रश्‍नों में 62 प्रश्‍न कम्‍प्‍यूटर विषय से संबंधि‍त होते है। शेष 23 प्रश्‍नों में अपठित गद्यांश, तार्किक अभियोग्‍यता, सामान्‍य ज्ञान, एवं गणित के प्रश्‍न पुछे जाते है। यहॉ मैं आपको सावधान करना चाहता हूँ ' बहुत से विद्यार्थियों को यह ज्ञात नहीं होता है कि परीक्षा में कम्‍प्‍यूटर के अलावा अन्‍य विषय के भी प्रश्‍न पुछे जाते है।' (अन्‍य प्रश्‍न - 23 अंक)
अब बात करते है टाइपिंग टेस्‍ट कि। 1 घंटे की वस्‍तुनिष्‍ठ परीक्षा के पश्‍चात आपको 10-15 मिनट का ब्रेक मिलता है। इसके पश्‍चात अंग्रजी भाषा का टाइपिंग टेस्‍ट होता है। इसके लिए आपको पहले प्रेक्टिस करने के लिए 5 मिनट दिए जाते है ताकि आप की-बोर्ड पर अपने हाथ जमा ले। 5 मिनट का समय समाप्‍त होते ही टेस्‍ट शुरू हो जाता है जो कि 15 मिनट चलता है। यहाॅ महत्‍वपूर्ण बात यह है कि दिया गया पेरेग्राफ यदि आप 15 मिनट से पहले ही समाप्‍त कर देते है तो आपको नीचे दी गई सबमिट बटन माउस से दबाना है, और अगर आप दिया गया पेरेग्राफ 15 मिनट में नहीं समाप्‍त कर पाते है, तो समय समाप्‍त होने पर वह पेरेग्राफ खुद ही सबमिट हो जाएगा। कोशिश करे कि आप इस टेस्‍ट को 15 मिनट के भीतर ही समाप्‍त करे। क्‍योंकि ऐसा होने पर आपकी स्‍पीड 30 डब्‍ल्‍यू.पी.एम. जायेगी।
अंग्रेजी टाइपिंग के बाद आपको 10 मिनट का ब्रेक मिलता है। इसके बाद हिन्‍दी टाइपिंग की प्रेक्टिस के लिए भी 5 मिनट का समय मिलता है। हिन्‍दी टाइपिंग के लिए सीपीसीटी में दो विकल्‍प उपलब्‍ध है - 1. हिन्‍दी इनस्क्रिप्‍ट 2. रेमिंगटन गेल इनमें से एक विकल्‍प आप अावेदन के समय भर सकते है। अापने अावेदन में जो विकल्‍प दिया है, परीक्षा में आपके सिस्‍टम पर वही विकल्‍प उपल्‍बध होगा। यहाॅ आपका 10 मिनट तक टाइपिंग टेस्‍ट चलेगा। इसे अाप 10 मिनट के भीतर समाप्‍त कर सबमिट बटन दबा दे अन्‍यथा 10 मिनट बाद टेस्‍ट खुद ही समाप्‍त हो जायेगा।  
आप इस टेस्‍ट में तब ही उत्‍तीर्ण माने जायेगे जब -  
कम्‍प्‍यूटर दक्षता 75 में से कम से कम 38 अंकों के साथ उत्‍तीर्ण करे।
अंग्रेजी टाइपिंग - 30 डब्‍ल्‍यू पी एम
हिन्‍दी टाइपिंग - 20 डब्‍ल्‍यू पी एम  
इस परीक्षा को देने के लिए आप 12वीं पास होने चाहिए (किसी भी विषय से)। हिन्‍दी के लिए देवनागरी लिपी में टाइपिंग अमान्‍य है, यहाॅ यूनीकोड लिपि का प्रयोग होता है (रेमिंगटन गेल / इनस्क्रिप्‍ट) इस परीक्षा को पास करने पर आप व्‍यापम की उन परीक्षाओं के लिए योग्‍य होते हो जहॉ सीपीसीटी स्‍कोर कार्ड आवश्‍यक होता है। (जैसे- तृतीय श्रेण्‍ाी लिपिक, स्‍टेनो, कार्यालय सहायक। सीपीसीटी स्‍कोर कार्ड के अलावा अापके पास प्रतियोगी परीक्षा में आवेदने करने के लिए पीजीडीसीए/बीएससी कम्‍प्‍यूटर/बीसीए/एमसीए की डीग्री भी अावश्‍यक है। बाहर ये भ्रांतियाॅ कोचिंग संचालकों ने फैलायी हुई है कि सीपीसीटी पास होने पर पीजीडीसीए की आवश्‍यकता नहीं होती। इस बहकावे में नहीं आना है। व्‍यापम में जहॉ भी तृतीय श्रेणी कर्मचारी के लिए अावेदन होते है वहॉ सीपीसीटी के साथ-साथ पीजीडीसीए या फिर कम्‍प्‍यूटर फिल्‍ड में डीग्री भी मॉगी जाती है। अगर आप कम्‍प्‍यूटर फिल्‍ड से स्‍नातक नहीं है, तो पीजीडीसीए या कोपा(आईटीआई में उपलब्‍ध है) अवश्‍य करे।
 
 

saving score / loading statistics ...