Text Practice Mode
विस्फोट by sonanshreyansh
created Feb 1st 2018, 03:21 by SONAMOJHA
1
335 words
            1 completed
        
	
	0
	
	Rating visible after 3 or more votes	
	
		
		
			
				
					
				
					
					
						
                        					
				
			
			
				
			
			
	
		
		
		
		
		
	
	
		
		
		
		
		
	
            
            
            
            
			 saving score / loading statistics ...
 saving score / loading statistics ...
			
				
	
    00:00
				    भारत की सबसे बड़ी समस्या है जनसंख्या विस्फोट। तेजी से बढ़ती हूई जनसंख्या ने द्श के समक्ष अनेक विकराल समस्याएं खड़ी कर दी है, जिनका समाधान, तब तक सम्भव दहीं है जब तक जनसंख्या वृद्धि पर अंकुश न लगा दिया जाए। सन् 1947 में भारत की कुल जनसंख्या 35 करोड़ थी ज्समें बारिस्तान और बंगलादोश की जनसंख्या भी शानिल है, सन् 2001 में यह जनसंख्या एक अरब को पार कर चुकी है। विश्व में जीन क बाद भारत ही सबसे अधिक आलादी वाला देश हा। यदि जनसंख्या वृद्धि की इस दर को रोका न गया दो भीषण परिणाम भुगतने पड़ेंगे। तिव्र गति से बढ़ती हूई इस जनसंख्या के लिए भोज्, वस्त्र औऔर आवास जैसी सुविधाओं को जुटा पाना भारत जैसे सीमित साधनों वाले देश के लिए सम्भव नहीं है। अतः यह परमावश्यक है सकि जनसंख्या वृद्धि की गति पर अंकुश लगाया जाए। 
परिवार नियोजन इस बढ़ती हुई जनसंख्या पर काबू पाने का सबसे बेहतर उपाय है। परिवार नियचन का अभीप्राय है – परिवार को इस प्रकार नियोजित करना जिस्से अधिक समतान उत्पन्न न हों और परिवार के दवारा दम्पत्ति अपने परिवार को अपनी दच्छा से सीमित रख सकते है। सरकार ने यद्दपि इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। सरकारी कर्मचारियों को नियोज्त परिवार कखनो पर वेतन वृद्धि देकर प्रोत्साहित किया जा रहा है तथा परिवार कल्याण के मद पर आवश्यक धन जुटाने का प्रयास आठवीं पंचवर्षीय योजना में भी किया गया है, तथापि अभी तक अपेक्षित परिणाम प्राप्त नहीम हो सके हैं। सरकार का लक्ष्य जनस्खंया वृद्धि की दर को 21 प्रति हजार तक सीमित करने का है किन्तु यह कार्य सरल नहीं है। परिवार न्योजन को जोर जबर्दस्ती से लागू कर पाना लोकतान्त्रिक भारत में सम्भव नहीं है अतः स्वेच्छा से समझा-बुझाकर ही लोगॆं को नियोचित परिवार के लिए प्रेरित किया जा रहा है। परिवार नियोजन को प्रभावी बनाने के लिए सरकार को अपने संचार माध्यमों का पूरा पूरा उपयोग करना चाहिए। ऐसी फिल्में दिखायी जाएं जो आम जनता पर यह प्रभाव डालों कि जिनका परिवार सीनित है, वे अधिक सुखी हैं।
 
 
			
			
	        परिवार नियोजन इस बढ़ती हुई जनसंख्या पर काबू पाने का सबसे बेहतर उपाय है। परिवार नियचन का अभीप्राय है – परिवार को इस प्रकार नियोजित करना जिस्से अधिक समतान उत्पन्न न हों और परिवार के दवारा दम्पत्ति अपने परिवार को अपनी दच्छा से सीमित रख सकते है। सरकार ने यद्दपि इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। सरकारी कर्मचारियों को नियोज्त परिवार कखनो पर वेतन वृद्धि देकर प्रोत्साहित किया जा रहा है तथा परिवार कल्याण के मद पर आवश्यक धन जुटाने का प्रयास आठवीं पंचवर्षीय योजना में भी किया गया है, तथापि अभी तक अपेक्षित परिणाम प्राप्त नहीम हो सके हैं। सरकार का लक्ष्य जनस्खंया वृद्धि की दर को 21 प्रति हजार तक सीमित करने का है किन्तु यह कार्य सरल नहीं है। परिवार न्योजन को जोर जबर्दस्ती से लागू कर पाना लोकतान्त्रिक भारत में सम्भव नहीं है अतः स्वेच्छा से समझा-बुझाकर ही लोगॆं को नियोचित परिवार के लिए प्रेरित किया जा रहा है। परिवार नियोजन को प्रभावी बनाने के लिए सरकार को अपने संचार माध्यमों का पूरा पूरा उपयोग करना चाहिए। ऐसी फिल्में दिखायी जाएं जो आम जनता पर यह प्रभाव डालों कि जिनका परिवार सीनित है, वे अधिक सुखी हैं।
 saving score / loading statistics ...
 saving score / loading statistics ...