eng
competition

Text Practice Mode

HIGH COURT MAINS -RISHI RICHHARIYA

created Sep 24th 2017, 05:19 by RishiRichhariya


0


Rating

234 words
10 completed
00:00
$36 साल पहले अस्तित्‍व में अाई थी सीटीबीटी, बिल क्लिंटन ने किया था पहला हस्‍ताक्षर  
1966- आज ही के दिन व्‍यापक परमाणु परीक्षण प्रतिबंध संधि (सीटीबीटी) अस्तित्‍व में आई थी। अमेरिका इस संधि पर हस्‍ताक्षर करने वाला पहला देश था। उसकी ओर से राष्‍ट्रपति बिल क्लिंटन ने हस्‍ताक्षर किए थे। यह ऐक ऐसा समझौता है जिसके जरिए परमाणु परीक्षणों को प्रतिबंधित किया गया है। उस समय इस पर 71 देशों ने हस्‍ताक्षर किए थे। अब तक इस पर 178-61 देशों ने हस्‍ताक्षर कर दिए हैं।  
1974 में -अफ्रीका देशों ने गिनी बिसाऊ ने पुर्तगाल से अपनी स्‍वाधीनता की घोषणा की थी। 17वीं और 18वीं शाताब्‍दी में यह देश यूरोप वालों के दास व्‍यापार के केंद्रों में से एक था। गिनी बसाऊ का क्षेत्रफल लगभग छत्‍तीस हजार इक्‍सठ सौ पच्‍चीस सौ छ: पांच है किमी. है और जनसंख्‍या लगभग 17 लाख है।  
2005- में अमेरिका में रीटा नामक तूफान आया था। 290 की रफ्तार से आने वाले इस तूफान के चलते 120 लोग मारे गए थे। इसका सबसे अधिक असरर सबीना पास, टैक्‍सास, लुइसियाना पर पड़ा था।  
2013- पाकिस्‍तान के सिंध और बलूचिस्‍तान प्रांतों में 7.7 तीव्रता का भूकंप आया था। इससे 515 लोगों की मौत हो गई थी। भूकंप के झटके दिल्‍ली से टीकमगढ़ तक महसूस किये गये थे जिससे पुरानी टेहरी तक सहम उठा था पर इससे ना तो टीकमगढ़ और ही भारत के किसी राज्‍य को नुकसान पहुँचा था। !धन्‍यवाद!  

saving score / loading statistics ...