eng
competition

Text Practice Mode

साँई कम्‍प्‍यूटर टायपिंग इंस्‍टीट्यूट गुलाबरा छिन्‍दवाड़ा म0प्र0 संचालक:- लकी श्रीवात्री मो0नां. 9098909565

created Feb 7th 2023, 11:13 by lovelesh shrivatri


1


Rating

399 words
9 completed
00:00
अमरीका में चीन के गुब्‍बारे को मिसाइल से नष्‍ट करने के बाद दोनों देशों के बीच नया कूटनीतिक संकट पैदा हो गया है। अमरीका का कहना है कि यह जासूसी गुब्‍बारा था, जो उसके सैनिक ठिकानों की जासूसी कर रहा था। चीन का दावा है कि यह मौसम की जानकारी जुटाने वाला गुब्‍बारा था, जो रास्‍ता भटककर अमरीका पहुंच गया। चीन ने गुब्‍बारा नष्‍ट करने की कारवाई को राजनीतिक स्‍टंट बताया और कहा कि अमरीका जरूरत से ज्‍यादा-प्रतिक्रिया दे रहा है। अमरीका-चीन रिश्‍तों में लबें समय से 36 का आंकड़ा चल रहा है, और इस घटनाक्रम ने आग में घी डाल दिया है। अमरीका-चीन संबंधों में सुधार की कोशिशों के तहत पांच साल मेें पहली बार अमरीका विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन का चीन दौरा प्रस्‍तावित था। इस पर सबकी निगाहें टिकी थीं, पर अब इसे रद्द कर दिया गया हैं। हालांकि हकीकत यह भी है, कि विभिन्‍न क्षेत्रीय और अतंरराष्‍ट्रीय मुद्दों को लेकर अमरीका-चीन के रिश्‍तों में तनाव इतना गहन है कि इसमें रातों-रात सुधार की गुंजाइश नहीं है। डॉनल्‍ड ट्रंप के कार्यकाल में कारोबारी युद्ध और जो बाइडन के मौजूदा समय में ताइवान के साथ-साथ हिंद महासागर क्षेत्र में चीन के बढ़ते दखल से दोनों बड़ी अर्थव्‍यवस्‍थाओं के बीच तनाव के नए मोर्चे खुलते गए। अमरीका की भृकुटियां इसलिए भी तनी हुई हैं,युक्रेन पर हमले रूस की निंदा करने के बजाय चीन उससे नजदीकियां बढ़ाने में जुटा है। अपनी विस्‍तारवादी रणनीति के तहत चीन ने जो गतिविधियां चला रखी हैं, उनसे पूरी दुनिया चिंतित है और इन गतिविधियों की धुन में चीन को यह भी ध्‍यान नहीं रहता कि इनसे दूसरे देशों की सीमाओं का उल्‍लंघन हो रहा है। भारत की सीमाओं पर उसकी मनमानी किसी से छिपी नही है। भारत बांग्‍लादेश और श्रीलंका को कर्ज देने या वहां निवेश करने के पीछे चीन के मकसद को समझना भी अब पहेली नहीं रहा। उसके गुब्‍बारे का अमरीका पहुंचाना जरूर नई पहेली बन गया है। जासूसी गुब्‍बारों का इस्‍तेमाल नई बात नहीं हैं। दूसरे विश्‍वयुद्ध के दौरान जापान ने बम ले जाने वाले हजारो हाइड्रोजन गुब्‍बारे छोड़ें थे। इनमें से कई अमरीका और कनाडा तक पहुंचे। ज्‍यादातर अप्रभावी रहे। अब अमरीका में चीनी गुब्‍बारे की घटना के बाद समूची दुनिया में सतर्कता जरूरी है। यदि अमरीका दावे में जरा भी सच्‍चाई है तो मामला वाकई गंभीर है। चीन अगर अमरीका तक गुब्‍बारा उड़ा सकता हैं, तो अपने पड़ोसी देशों में इन्‍हें उड़ाना उसके लिए और भी आसान होगा।  

saving score / loading statistics ...