eng
competition

Text Practice Mode

SHREE BAGESHWAR ACADEMY TIKAMGARH (M.P.)CPCT MATTER सीपीटी टेस्‍ट सीरीज के लिए संपर्क करें मात्र 149 रूपये में Contact- 810323747,62693246788

created Feb 2nd 2023, 07:54 by Anurag Sen


0


Rating

338 words
17 completed
00:00
अगर आप दिल्‍ली में हैं और आने वाले अनोखा बनाना चाहते हैं, तो आप भानगढ़ किले की रोड ट्रिप प्‍लान कर सकते है। यह किला राजस्‍थान में घूमने आए पर्यटकों को काफी आकर्षित करता है। हम सभी ने भानगढ़ किले की कहानियों बारे में कई बार सुना और पढ़़ा है। यह जगह काफी भूतिया है। यह किला 400 साल पुराना है कहते है यहां पर आत्‍माएं पर्यटाकों के साथ संवाद करने की कोशिश करती है। अगर आप अपने जीवन में ऐसा ही कुछ अनुभव करना चाहते हैं, तो आपको अपनी लाइफ में एक बार इस जगह की यात्रा जरूर करनी चाहिए। यह किला 17वीं शताब्‍दी में के लिए बनवाया था। इस जगह की अनाेखी बात यह है कि यहां के घरों में छत नहीं हैं। कहा जाता है इस जगह को एक ऋषि ने श्राप दिया था। लोगों का यह भी कहना हैं कि अगर आप यहां के घरों कि दीवारों के पास अपने कान लगाएगें, तो आपकों भूत और आत्‍मा की आवाज सुनाई देंगी। शाम के बाद पर्यटकों को इस किले में ठहरने नहीं दिया जाता। जिस धरती पर भानगढ़ किला खड़ा है, वह गुरू बालूनाथ नामक शक्तिशाली तपस्‍वी था। किले का निर्माण शुरू करने से पहले माधों सिंह ने तपस्‍वी की अनुमति मांगी थी। उन्‍हें एक शर्त के साथ अनु‍मति दी गई थी कि किले की छाया कभी भी तपस्‍वी के घर पर पड़े वरना बड़ी दुघर्टना हो सकती है। हालां‍कि उनके उत्‍तराधिकारी अपव सिंह ने इस शर्त की अनदेखी की और मजबूत दीवारों के साथ किला बनवाया। इन दीवारों की छाया तपस्‍वी के घर पर पड़ी, जिसने भानगढ़ क्षेत्र को पूरी तरह से तबाह का दिया था। आमतौर पर भानगढ़ पहुचंने के लिए आपको अलवर जाना होगा। आप राजस्‍थान के बाहरी शहरों से बस या टैक्‍सी से अलवर पहुंच सकते है। अगर आप एनएच 48 से यात्रा करते हैं, तो 283.5 किमी है। इसका मतलब हे कि डेस्‍टीनेशन तक पहुंचने में कम से कम 6 घंटे का समय लगेगा। लेकिन अगर आप जयपुर से यात्रा कर रहे हैं, तो में आप भानगढ़ पहुंच जाएंगे।

saving score / loading statistics ...