eng
competition

Text Practice Mode

बंसोड कम्‍प्‍यूटर टायपिंग इन्‍सटीलट्यूट छिन्‍दवाड़ा प्रवेश प्रांरभ (CPCT, DCA, PGDCA & TALLY)

created Sep 23rd 2022, 13:25 by Vikram Thakre


1


Rating

374 words
15 completed
00:00
चैयरमैन साहब मैं आपसे कहना चाहता हूँ कि हम लोग देख रहे हैं कि गरीबी सब के लिए नहीं है। कुछ लोग तो देश में इस तरह से पनप रहे हैं कि उनकी संपत्ति का कोई हिसाब नहीं है, बाकी लोग जो पढ़े-लिखे हैं, अनपढ़ हैं वे सभी काम करने के लिए तैयार हैं। जब उनके पास करने के लिए काम नहीं होगा तो वे समाजवाद के कोरे नारों से कब तक खुश होते रहेंगे। उनमें कुंठा बढ़ेगी और वे पथभ्रष्‍ट हो सकते हैं। महोदय, इस बात को आप अवश्‍य समझे इस तरह देश की युवा शक्ति के आतंकवाद और उग्रवाद के गोद में चले जाने का भय रहेगा इससे देश को बहुत नुकसान होगा। मैं स्‍पष्‍ट रूप से कहना चाहता हूँ कि आप इस संशोधन के समर्थन के बारे में दलगत दृष्टि से मत देखिए। देश में इस तरह के वातावरण से तो जनता को और ही सरकार को लाभ होगा, बल्कि पूरे देश को इससे हानि होगी। इसलिए मैं चाहता हूँ कि जो संशोधन विधेयक सदन में लाया गया है उसे आप खुले मन में स्‍वीकार करे। मैं सहयोग से इसका समर्थन करता हूँ और इसमें यदि आप कोई अन्‍य सुझाव देना चाहते हैं तो उसका स्‍वागत है। सरकार के लिए केवल अपने घोषणा पत्र में लिखी हुई बातों को दोहराने से कोई लाभ नहीं होगा उन बातों पर अमल करने का रास्‍ता क्‍या है इसे भी आप स्‍पष्‍ट करें, ताकि इस देश में उत्‍पन्‍न समस्‍याओं का हल निकालने के लिए विरोधी दल सरकार को अपना दृष्टिकोण बता सके।     श्रीमान, अभी-अभी मेरे दोस्‍त ने जो विधेयक प्रस्‍तुत किया है उसे स्‍वीकार करने से पहले उसका विश्‍लेषण करना आवश्‍यक हो गया है क्‍योंकि मेरा निवेदन है कि इस विधेयक के संबंध में चर्चा आवश्‍यकता से काफी अधिक हो चुकी है मेरे दृष्टि में इस विधेयक का विचार. क्षेत्र बहुत सीमित है और हमें केवल यह सुनिश्चित करना है यदि इस विधेयक को स्‍वीकार कर लिया जाए तो क्‍या उससे इस समस्‍या का समाधान हो सकेगा। मैं इसके उद्देश्‍यों और कारणों के विस्‍तार की ओर सभी का ध्‍यान आकर्षित करना चाहता हूँ। मेरे दोस्‍त रोजगार के अवसर को सुनिश्चित करना चाहते हैं और इसे वाद-विवाद का विषय बनाना चाहते हैं। यह समस्‍या यही है कि विपक्ष का दृष्टिकोण स्‍पष्‍ट नहीं हैं।   

saving score / loading statistics ...