eng
competition

Text Practice Mode

साँई कम्‍प्‍यूटर टायपिंग इंस्‍टीट्यूट गुलाबरा छिन्‍दवाड़ा (म0प्र0) सीपीसीटी न्‍यू बैच प्रारंभ संचालक- लकी श्रीवात्री मो. नं. 9098909565

created Aug 16th 2022, 06:00 by Sai computer typing


2


Rating

413 words
6 completed
00:00
आज भारत की आजादी का 75वीं सालगिरह पर हर भारतीय का गौन्‍वान्वित होना स्‍वाभाविक है। दो सौ साल के ब्रिटिश उपनिवेशवाद से मुक्ति की स्‍मृतियों के साथ-साथ वे उपलब्धियां भी इस गौरव का आधार हैं, जो देश ने हासिल की। ये 75 साल ईंट से ईंट, कंधे से कंधा और हौसले से हौसले के जुड़ाव का स्‍वर्णिम इतिहास रच चुके हैं। अगर कभी-कभी परेशान करने वाली आंधियां चली, तो विकास-रथ के पहिए भी सतत घूमते रहे। हर मोर्चे पर देश मजबूत हो रहा है। विज्ञान की सौगातों से बढ़ी सुविधाएं जीवन-स्‍तर में बदलाव को महसूस किया जा सकता है। एक अहम सवाल यह है कि क्‍या वे सभी सपने साकार हो चुके हैं, जो आजादी के बाद के भारत को लेकर स्‍वाधीनता संग्राम के सेनानियों ने देखें थे? अमृत महोत्‍सव के मौके पर इस दिशा में भी आत्‍म-चिंतन और आत्‍म-विश्‍लेषण किया जाना चाहिए। देश की 75 साल की प्रगति के ढेरों आंकड़े दिए जा सकते हैं। प्रति व्‍यक्ति आय और सकल घरेलू उत्‍पाद में साल-दर-साल हो रही बढ़ोत्तरी का नक्‍शा खींचा जा सकता है। सामाजिक, राजनीतिक और शैक्षणिक उपलब्धियों की भी लंबी फेहरिस्‍त रखी जा सकती है। पर क्‍या स्‍वाधीनता सेनानियों ने सिर्फ इन्‍हीं पहलुओं के इर्द-गिर्द भारत के नव-निमार्ण की कल्‍पना की थी? क्‍या पिछले 75 साल में हर भारतीय नागरिक के आंतरिक चरित्र का निर्माण किया जा सका? और, सवाल यह भी कि क्‍या 1947 के मुकाबले देश के विभिन्‍न वर्ग, भाषा-समुदाय और संप्रदायों के लोग एक-दूसरे के ज्‍यादा करीब पाए? क्‍या एक नागरिक की पीड़ा दूसरे नागरिक को व्‍यथित करती हैं, क्‍या विद्वेष की विष-बेल देश की प्राणवायु पर प्रतिकूल प्रभाव नहीं डाल रही है कई और बुनियादी सलाव हैं, जिन्‍हें इस मौके पर टटोला जाना चाहिए। दरअसल, जातिवाद और सांप्रदायिकता से मुक्‍त भारत का सपना आजादी की लड़ाई से भी काफी पहले तब से देखा जा रहा है, जब संत कबीर और गुरु नानक देव लोगों को जगाने में जुटे थे। संविधान में जातिवाद और सांप्रदायिकता के खिलाफ कड़े प्रावधान के बावजूद दोनों व्‍याधियां देश के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है। सामाजिक कुरीतियों और अंधविश्‍वासों से भी देश को मुक्ति नहीं मिली है। जारिह है, स्‍वाधीनता सेनानियों के कई सपने साकार नहीं हो पाए हैं। आजादी के अमृत महोत्‍सव पर हर नागरिक को इन अधूरे सपनों को पूरा करने का संकल्‍प लेना चाहिए। हर मोर्चे पर जागरूकता से ही तस्‍वीर बदली जा सकती है। अगर एकजुट प्रयासों से देश ने ढेरों उपलब्धियां हासिल की है, तो सतत जागरूकता से भविष्‍य को संवारा जा सकता है।  

saving score / loading statistics ...