eng
competition

Text Practice Mode

Seekhte Rahiye (YouTube Channel)

created May 20th 2022, 09:51 by Seekhterahiye


0


Rating

238 words
6 completed
00:00
किसी का जीवन सुकून भरा नहीं है। शायद तभी तो हर किसी के मुख पर उदासी देखी जा सकती है। कोई जिम्मेदारी से परेशान है, तो कोई अपनी खुद की परेशानियों उदास है। पर इस बात पर शायद ही किसी का ध्यान जाता होगा कि परेशानियां तो जीवन का अभिन्न हिस्सा है तो उन्हें कैसे अपने जीवन से अलग कर सकते हैं। परेशानियां, संघर्ष हमारे जीवन को ऊंचा उठाने के लिए होती है। यदि आपके जीवन पथ पर समस्याएं नहीं हैं तो आपका रास्ता  गलत है। अगर आप अपने संघर्ष से बचना चाहते हैं तो वो कदापि नहीं हो सकता। बस यह जानकर कि संघर्ष तो अवश्य ही आयेगा उसका आनंद लें। उसमें परेशान होने की जरूरत नहीं। किसी भी महान व्यक्तित्‍व की महत्वपूर्ण बात यह है कि उनके जीवन में बेहद संघर्ष रहा और वे उस संघर्ष पर विजयी पाकर महान बनें। जो इस संघर्ष रूपी युद्ध में जीतना चाहता है उसे अपने आपको शांत रखना होगा शांत मन से ही सही निर्णय लिए जाते हैं। और आपके द्वारा लिए गए निर्णय हमेशा आने वाले समय को प्रभावित करेंगे। जीवन में उतार चढ़ाव आपके गतिमान होने का बोध कराते हैं। यदि आप किसी राह पर चल रहे हैं तो निश्चित ही उतार चढ़ाव आयेंगे ही उनसे हमें बिल्कुल भी भयभीत नहीं होना है बस जब आप कमजोर रहें तब हमेशा शांत रहें आपकी शांति ही आपका हथियार है।
 
हमारे चैनल सीखते रहिए को सब्सक्राइब करिए।
धन्यवाद।
 

saving score / loading statistics ...