eng
competition

Text Practice Mode

बंसोड कम्‍प्‍यूटर टायपिंग इन्‍स्‍टीट्यूट मेन रोड़ गुलाबरा छिन्‍दवाड़ा म0प्र0 मो.नं.8982805777

created Jan 25th 2022, 03:32 by neetu bhannare


0


Rating

371 words
4 completed
00:00
संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू हो रहा है। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्‍यसभा की बैठकों का समय अलग-अलग होगा। प्रतिदिन पांच-पांच घंटे कार्यवाही चलेगी। लोकसभा की तरफ से जारी बुलेटिन में बताया गया है कि एक फरवरी को बजट पेश करने के लिए संसद के निचले सदन की बैठक सुबह 11 बजे से शुरू होगी। उसके बाद बजट सत्र के पहले चरण में दो से 11 फरवरी तक लोकसभा की बैठक शाम चार बजे से रात नौ बजे तक चलेगी। संसद के निचले सदन की कार्यवाही के दौरान सदस्‍यों के बैठने की व्‍यवस्‍था लोकसभा और राज्‍यसभा के हाल के साथ ही दोनों के गलियारों में होगी, ताकि सदस्‍यों के बीच पर्याप्‍त दूरी बनी रहे। राज्‍यसभा की बैठक का अभी निश्चित समय का पता नहीं चला है। माना जा रहा है कि राज्‍यसभा की बैठक का समय सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक का हो सकता है।  
बजट सत्र के पहले दिन यानी 31 जनवरी को राष्‍ट्रपति राम नाथ कोविन्‍द संसद के दोनों सदनों को संबोधित करेंगे। बजट सत्र का दूसरा चरण 14 मार्च से शुरू होगा जो आठ अप्रैल तक चलेगा। उसके समय को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। इस बार संसद के बजट सत्र में कोविड-19 प्रोटोकाल को फिर से लागू किया जाएगा। वर्ष 2020 में संसद के मानसून सत्र की पूरी बैठक कोरोना प्रोटोकाल के तहत हुई थी। उस समय सुबह के वक्‍त राज्‍यसभा और दोपहर बाद लोकसभा की बैठक होती थी। पिछले साल बजट सत्र के पहले चरण में भी यही प्रक्रिया अपनाई गई थी। बजट सत्र के दूसरे चरण और मानसून सत्र में दोनों सदनों की बैठकें सामान्‍य हो गई थीं, लेकिन सदस्‍यों के बीच दूरी बनाए रखने के लिए गलियारों में भी बैठने की व्‍यवस्‍था की गई थी। उल्‍लेखनीय है कि बजट सत्र पहले ही राज्‍यसभा के चेयरमैन एवं देश के उप राष्‍ट्रपति एम वेंकैया नायडू कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। यही नहीं संसद के 875 कर्मचारी भी कोरोना की चपेट में चुके हैं। उप राष्‍ट्रपति सचिवालय ने रविवार को ट्वीट कर बताया कि हैदराबाद में उपराष्‍ट्रपति एम वेंकैया नायडू को कोरोना संक्रमित पाया गया है। राज्‍यसभा के सभापति ने एक हफ्ते के लिए खुद को क्‍वारंटाइन कर लिया है।
 

saving score / loading statistics ...