eng
competition

Text Practice Mode

बंसोड कम्‍प्‍यूटर टायपिंग इन्‍स्‍टीट्यूट मेन रोड़ गुलाबरा छिन्‍दवाड़ा प्रवेश प्रारंभ मो0नं0 8982805777

created Jan 11th 2022, 03:52 by neetu bhannare


1


Rating

139 words
32 completed
00:00
वेद गर्मी की छुट्टी में अपनी नानी के घर जाता है। वहां वेद को खूब मजा आता है, क्‍योंकि नानी के घर आम का बगीचा है। वहां वेद ढेर सारे आम खाता है और खेलता है। उसके पांच दोस्‍त भी हैं, पर उन्‍हें बेद आम नहीं खिलाता है। एक  दिन की बात है, वेद को खेलते खेलते चोट लग गई। वेद के दोस्‍तों ने वेद  को उठाकर घर पहुंचाया और उसकी मम्‍मी से उसके चोट लगने की बात बताई, इस पर वेद को मालिश किया गया। मम्‍मी ने उन दोस्‍तों को धन्‍यवाद किया और उन्‍हें ढेर सारे आम खिलाएं। वेद जब ठीक हुआ तो उसे दोस्‍त का महत्‍व समझ में गया था। अब वह उनके साथ खेलता और खूब आम खाता था। दोस्त सुख-दु:ख के साथी होते है। उनसे प्‍यार करना चाहिए कोई बात छुपाना नहीं चाहिए।
 

saving score / loading statistics ...