eng
competition

Text Practice Mode

बंसोड कम्‍प्‍यूटर टायपिंग इन्‍स्‍टीट्यूुट मेन रोड़ गुलाबरा छिन्‍दवाड़ा मो.नं. 8982805777

created Dec 6th 2021, 03:08 by Sawan Ivnati


1


Rating

303 words
22 completed
00:00
केरला के एक छोटे से गांव में दो भाई रहते थे। एक का नाम मोहित था, वह शहर का सबसे बड़ा बिजनेसमैन था। तो दूसरे का नाम मंगल था, वह शराबी था। मंगल गांव में अपने भाई के पैसो से रह रहा था, और पूरा दिन सिर्फ शराब ही पिता रहता था। वह किसी की एक बात नहीं सुनता था। छोटे भाई मोहित ने भी उसे समजाना बंद किया था क्‍यों की मंगल उसका बड़ा भाई था और वह बहुत गुस्‍सा होता था। लेकिन हर महीने मोहित उसे पैसो की मदद करता था। एक दिन गांव के कुछ लोगो ने इस समस्‍या के बारे में दोनों भाइयों से बात करने की सोची। वे पहले बड़े भाई यानी मंगल के घर चले गए। मंगल हमेशा की तरह शराब पीकर जमीन पर लेटा था। लोगों ने उसे कुर्सी पर बैठाया और ज्‍यादा शराब पिने की वजह पूछने लगे। मंगल बोला, मेरे पिता शराबी थे, वे अक्‍सर मेरी माँ और हम दोनों भाइयों को पीटा करते थे। भला तुम लोग मुझसे और क्‍या उम्‍मीद कर सकते हो। मैं भी वैसा ही हूँ। फिर वे छोटे भाई के पास चले गए। वो अपने काम में व्‍यस्‍त था और थोड़ी देर बाद उनसे मिलने आया।
गांव के लोगों ने इस भाई से भी वही प्रश्‍न किया, आप इतने सम्‍मानित बिजनेसमैन हैं, सभी आपकी प्रशंसा करते हैं, आखिर आपकी प्रेरणा क्‍या है? ‘मेरे पिता’ मोहित ने बोला लोगों ने आश्‍चर्य से पूछा, ‘भला वो कैसे?’ मेरे पिता शराबी थे, नशे में वो हमें मारा-पीटा करते थे। मैं ये सब चुप-चाप देखा करता था, और तभी मैंने निश्‍चय कर लिया था की मैं ऐसा बिल्‍कुल नहीं बनना चाहता। मुझे तो एक सभ्‍य, सम्‍मानित और बड़ा आदमी बनना है और मैं वही बना। मोहित ने अपनी बात पूरी की। हमारी सोच ही है जो हमे एक अच्‍छा व्‍यक्ति बनाती है।
 
 
 

saving score / loading statistics ...