eng
competition

Text Practice Mode

साँई कम्‍प्‍यूटर टायपिंग इंस्‍टीट्यूट गुलाबरा छिन्‍दवाड़ा (म0प्र0) सीपीसीटी न्‍यू बैच प्रारंभ संचालक- लकी श्रीवात्री मो. नं. 9098909565

created Nov 30th 2021, 11:21 by sandhya shrivatri


3


Rating

425 words
14 completed
00:00
पुर्तगाल में एक नया कानून लाया गया है, जिसके तहत ड्यूटी का समय खत्‍म होने के बाद अधिकारियों द्वारा अपने स्‍टाफ को ई-मेल करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। लेकिन, कुछ लोग इसके पक्ष में नहीं हैं। उनका कहना है कि स्‍टाफ को ड्यूटी खत्‍म होने के बाद अपने डिवाइस ऑफ करने का कोई वैध अधिकार नहीं है। इसी बीच बड़ी टेक कम्‍पनियों ने इसका भी समाधान निकाला है। माइक्रोसॉफ्ट और एप्‍पल ने हाल ही एक ऐसा सॉफ्टवेयर बनाया है, जो आपको आसानी से काम से डिसकनेक्‍ट कर देगा। ऐसे तकनी‍की टूल किसी कानून की बजाय अधिक प्रभावी साबित हो सकते है। दिलचस्‍प बात यह है कि जिन कम्‍पनियों ने हमें ऑनलाइन काम के लिए एक दूसरे से जोड़ा, अब वे ही हमें इससे मुक्‍त करने में मदद कर रही हैं। ये नए डिसकनेक्टिंग फीचर एम्‍पलॉई एक्‍सपीरियंस सॉफ्टवेयर का हिस्‍सा हैं। जुलाई में माइक्रोसॉफ्ट ने कहा कि वह अपने चैट प्‍लैटफॉर्म, टीम्‍स और ई-मेल मैनेजर आउटलुक के लिए क्‍वाइट टाइम लागू कर रहा है। यह कुछ दिन समय के लिए काम संबंधी नोटिफिकेशन को ब्‍लॉक कर देगा। एप्‍पल आईफोन्‍स के लिए ऐसा ही एक सॉफ्टवेयर लाया है- पर्सनल। इसे ऑन करके आप काम संबंधी नोटिफिकेशन को ब्‍लॉक कर सकते हैं। इसमें ऐसी सेटिंग की जा सकती हैं कि आपके पर्सनल टाइम में जिसे आप चाहें, वही व्‍यक्ति आपसे सम्‍पर्क कर सके। ईमेल पर आउट ऑफ ऑफिस रिप्‍लाय सेट करने में जितना समय लगेगा, उससे काफी कम समय में फोन पर बस एक बटन दबाते ही यह क्‍वाइट टाइम पर चला जायेगा। माइक्रोसॉफ्ट के प्रवक्‍ता ने बताया कि दिन भर के काम को पूरा करने वाले उसके नए फीचर वर्चुअल कम्‍यूट का उपयोग अगस्‍त और सितम्‍बर के बीच 50 प्रतिशत बढ़ गया। लंदन की कम्‍पनी लोकल ग्‍लोब में एक टेक्‍नोलॉजी इन्‍वेस्‍टर सॉल क्‍लीन ने बताया कि उनकी सम्‍पनी में कामकाज संबंधी सारे मैसेज व्‍हाट्सएप पर चलते हैं, लेकिन उन्‍होंने शाम 6 से सुबह 8 बजे के बीच ग्रुप चैट में मैसेज करने पर प्रतिबिंध लगया हुआ है। पुर्तगाल सरकार का यह नया कानून हो या कोविड-19 के दौरान ट्रैकिंग एप, जनता की आदतें और व्‍यवहार तय करने में सरकारों के मुकाबले टैक कम्‍पनियां ही आगे रही हैं। तकनीक के इस्‍तेमाल के साथ निजता संबंधी जोखिम जुडे हैं। अजीब बात यह है कि निगरानी करने वाले स्‍वयं नहीं चाहते कि यूजर ज्‍यादा देर तक कनेक्‍ट दिखें, लेकिन सरकारों द्वारा स्‍टाफ को मैसेज करने पर प्रतिबंध लगाना अलग बात है। असल बदलाव तब आता है, जब अच्‍छी खासी संख्‍या में  लोग नए मापदंडो का लाभ उठाएं और इसके लिए ऐसा करने के कई टूल्‍स हैं।    

saving score / loading statistics ...